
120 Bahadur Latest: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की आने वाली वॉर फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) दर्शकों को रेजांग ला की कठिन वादियों में लेकर जाएगी, जो भारतीय इतिहास के सबसे बहादुर लेकिन कम जानने वाले किस्सों में से एक है. 1962 भारत-चीन युद्ध के दौरान हुए ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर बनी इस फिल्म में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म का टीजर अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज होगा.
ग्लोबल टीम ने तैयार किया
कड़ाके की सर्दियों के माहौल को असली अंदाज में दिखाने के लिए 120 बहादुर पहली भारतीय फिल्म बनी है. जिसने स्नो बिजनेस के साथ साझेदारी की है, जो दुनिया की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल स्नो बनाने वाली कंपनी है. ग्लैडिएटर, हैरी पॉटर, एक्स-मैन, हाउस ऑफ द ड्रैगन, वंडर वुमन 1984 और द विचर, जैसी फिल्मों में काम कर चुकी यह कंपनी अब इस खास भारतीय प्रोजेक्ट के साथ अपने बेहतरीन तकनीकी अनुभव को भारत में लेकर आई है. इस फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं. जहां दर्शक उनको इस किरदार में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. इससे पहले भी फरहान अख्तर भाग मिल्खा भाग में एक अलग ही किरदार करते हुए नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में भी दर्शकों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी.
कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी ?
120 बहादुर का निर्देशन रजनीश 'रेजी' घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैपी स्टूडियोज) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें मेजर शैतान सिंह और चार्ली कंपनी 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी दिखाई जाएगी. इस मिलिट्री एक्शन फिल्म में 1962 की इंडो चाइना वॉर के दौरान की सारी चीजें दर्शकों के सामने लायी जाएंगी. इसके अलावा सैनिकों की बहादुरी, वीरता, बलिदान के बारे में दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अहान पांडे की 'सैयारा' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, फिल्म में थे काफी बोल्ड सीन्स