Scholarship News: पीएचडी रिसर्च के लिए इन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दे रही MP सरकार, ये है आवेदन की लास्ट डेट

Scholarship Scheme: इस योजना में प्रत्येक चयनित शोधार्थी को ₹16,000 प्रतिमाह या शासन (MP Governmnet) द्वारा निर्धारित दर के अनुसार छात्रवृत्ति (Scholarship) दी जाएगी. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Scholarship News: पीएचडी रिसर्च के लिए इन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दे रही MP सरकार, ये है आवेदन की लास्ट डेट

PhD Scholarship Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने एकेडमिक सेशन 2025-26 में पीएचडी शोध छात्रवृत्ति योजना (PhD Research Scholarship Scheme) अंतर्गत विश्वविद्यालयों में अध्ययरत अनुसूचित जाति (Scheduled Castes), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes) एवं सभी वर्गों के दिव्यांग (Divyang) शोधार्थियों (Research Scholars) से नवीन एवं नवीनीकरण के लिए आवेदन (Scholarship  Application) मंगाए हैं. इस योजना में प्रत्येक चयनित शोधार्थी को ₹16,000 प्रतिमाह या शासन (MP Governmnet) द्वारा निर्धारित दर के अनुसार छात्रवृत्ति (Scholarship) दी जाएगी. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

पात्रता नियम

शोधार्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो, जिसका प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में देना आवश्यक होगा. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांग वर्ग, जो पी.एच. डी. अनुसंधान के लिए पंजीकृत हो. SC/ST वर्ग के आवेदकों के लिए माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रूपये 8,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. दिव्यांग वर्ग के सभी आवेदकों के लिए भी अभिभावक की आय सीमा रूपये 8,00,000 निर्धारित है. सभी वर्गों के दिव्यांग आवेदकों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र अनिवार्य है. एक समय में केवल एक ही छात्रवृत्ति प्राप्त की जा सकेगी. पहले से किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ उठा रहे शोधार्थी दोहरी छात्रवृत्ति नहीं ले सकेंगे.

चयन प्रक्रिया

शोधार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट (Merit List) के आधार पर किया जाएगा. प्रत्येक विषय के लिए सीटों का निर्धारण अलग-अलग किया गया है. SC/ST शोधार्थियों के लिए कुल 156 सीटें तथा दिव्यांग वर्ग के लिए 10 सीटें निर्धारित हैं. 

आवेदन के साथ ये लगेंगे दस्तावेज

शोध पंजीयन प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (SC/ST), दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू), माता-पिता की आय प्रमाण पत्र (नवीनतम), शोध कार्य की प्रगति रिपोर्ट (यदि नवीनीकरण हेतु आवेदन), बैंक पासबुक की प्रति और आधार कार्ड.

Advertisement

आवेदन की आखिरी तारीख

योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को 5 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से आवेदन जमा करना होगा. नवीन आवेदन कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा, सतपुड़ा भवन, भोपाल एवं नवीनीकरण के लिए कार्यालय क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक में जमा करने होंगे. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.highereducation.mp.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

यह भी पढ़ें : MP Police Action: अवैध हथियारों पर पुलिस का कड़ी कार्रवाई; देशी पिस्टल, कट्टे समेत इतने आरोपी पकड़े

Advertisement

यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2025: ग्वालियर में 101वां अंतर्राष्‍ट्रीय तानसेन संगीत समारोह; सुरों की महफिल का पूरा प्रोग्राम

यह भी पढ़ें : Bastar Olympic 2025: बस्तर ओलंपिक से निकले नेशनल मेडलिस्ट, मैरी कॉम ने कहा- आदिवासी युवाओं के लिए मौका

Advertisement

यह भी पढ़ें : SIR फार्म भरने आया 'तलवार सिंह' गिरफ्तार; 2 राज्यों में दर्ज हैं 100 से ज्यादा अपराध