विज्ञापन
This Article is From May 17, 2025

RCB vs KKR :  बारिश की भेंट चढ़ा ये अहम मुकाबला, पिछली बार की चैंपियन केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

RCB vs KKR  updates : IPL 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से KKR बाहर हो गई. मैच लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मैच के रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा.

RCB vs KKR :  बारिश की भेंट चढ़ा ये अहम मुकाबला, पिछली बार की चैंपियन केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

Bengaluru vs kolkata : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. वहीं, शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मुकाबले का इंतजार था. लेकिन बारिश की वजह से ये मुकाबला नहीं हो पाया. मैच को रद्द करना पड़ा. वहीं, पिछली बार की विजेता रही केकेआर की टीम को आईपीएल 2025 की रेस से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाने वाला मैच लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मैच के रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा.

शाम करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश थमी ही नहीं

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद स्थगित होने बाद शनिवार को आईपीएल का पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन शाम करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश थमी ही नहीं, जिससे टॉस तक नहीं हो सका. अंततः आयोजकों ने रात 10:24 बजे मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया.

इस परिणाम के बाद आरसीबी के अब 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं और टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है. बचे हुए दो मुकाबलों में से केवल एक जीत भी उन्हें अंतिम चार में पहुंचाने के लिए पर्याप्त होगी. फिलहाल, आरसीबी गुजरात टाइटन्स (16 अंक) से आगे तालिका में शीर्ष पर है.

आरसीबी अपना अगला मुकाबला 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी, जबकि 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ लगी निराशा 

वहीं, पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन बारिश और निराशाजनक प्रदर्शन के साथ समाप्त हो गया है. टीम ने अब तक 13 मैचों में केवल 12 अंक ही हासिल किए हैं. अपना अंतिम मुकाबला जीतकर भी वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकेगी. केकेआर अपना आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, लेकिन वह मैच अब सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है.

ये भी पढ़ें- RCB vs KKR: आरसीबी और केकेआर मैच पर बारिश डालेगी रंग में भंग! जानें बेंगलुरु vs कोलकाता मैच से पहले मौसम का मिजाज

ये भी पढ़ें- GT vs DC: गुजरात vs दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां जानें अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, Live स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close