
छिंदवाड़ा में रविवार की रात को नागपुर रोड में एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात को संचार कॉलोनी निवासी अर्पित चड्डा और शनिचरा बाजार निवासी संगीत मिश्रा, ढाबे से अपनी ईको स्पोर्ट कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और डिवाइडर की रेलिंग टूट भी टूट है.
छिंदवाड़ा में रविवार की रात को नागपुर रोड में एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
कार में सवार 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत हुई
कोतवाली टी आई सुमेर सिंग जगेत ने बताया कि रविवार रात को संगीत मिश्रा और अर्पित चड्डा कार से लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. कार में बैठे संगीत मिश्रा और अर्पित चड्डा की मौत हो गई. मृतकों को पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.