विज्ञापन

World Post Day: 100% अंक लाने वाले बने ग्रामीण डाकिया, वेतन मात्र 15 हजार, यहां देखिए लिस्ट

Vishva Dak Divas: छत्तीसगढ़ डाक सर्किल में बीपीएम और एबीपीएम के रिक्त पदों के लिए 10वीं पास और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान अनिवार्य योग्यता रखी गई थी. मार्च से जुलाई के बीच छह मेरिट सूचियां जारी की गईं. पहले चरण में आए नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि अधिकांश चयनित अभ्यर्थियों के अंक 100 फीसदी रहे.

World Post Day: 100% अंक लाने वाले बने ग्रामीण डाकिया, वेतन मात्र 15 हजार, यहां देखिए लिस्ट
World Post Day: 100% अंक लाने वाले बने ग्रामीण डाकिया, वेतन मात्र 15 हजार, यहां देखिए लिस्ट

World Post Day 2025: भारतीय डाक सेवा विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों पर भर्ती के लिए जारी हुई मेरिट सूची ने सभी को चौंका दिया है. कोरिया जिले सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों में इन पदों पर चयन के लिए इस बार हाईफाई नंबरों की जरूरत पड़ी है. पहली सूची में 637 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जिनमें से 90 फीसदी से अधिक उम्मीदवारों के अंक 100 प्रतिशत हैं. यानी 10वीं बोर्ड के स्टेट टॉपर से भी अधिक अंक लाने वालों को नौकरी मिली है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन अभ्यर्थियों को मिलने वाला वेतन नियमित प्यून से भी कम होगा.

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ डाक सर्किल में बीपीएम और एबीपीएम के रिक्त पदों के लिए 10वीं पास और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान अनिवार्य योग्यता रखी गई थी. मार्च से जुलाई के बीच छह मेरिट सूचियां जारी की गईं. पहले चरण में आए नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि अधिकांश चयनित अभ्यर्थियों के अंक 100 फीसदी रहे.

इस समय छठवीं सूची के उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है, जिनमें 98 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों के अंक 97 से 98 प्रतिशत हैं.

मेरिट के अनुसार पहली सूची में 637, दूसरी में 532, तीसरी में 478, चौथी में 417, पांचवीं में 340 और छठवीं सूची में 282 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2025 के 10वीं बोर्ड के टॉपर के अंक 99.17 प्रतिशत जबकि 2024 के टॉपर के 99.50 प्रतिशत थे, लेकिन डाक विभाग की इस भर्ती में इससे भी अधिक अंक पाने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति मिली है.

छत्तीसगढ़ में कुल 2,686 ग्रामीण डाक सेवक (बीपीएम-एबीपीएम) चयनित किए गए हैं. इन्हें बस्तर, दुर्ग, राजनांदगांव, रेलवे पोस्टल, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा और रायपुर डिवीजन के ग्रामीण डाकघरों में तैनात किया जा रहा है.

सैलरी कितनी है?

सैलरी की बात करें तो एबीपीएम को बेसिक 10,000 रुपये, डीए 5,500 रुपये, साइकिल भत्ता 180 रुपये और स्टेशनरी चार्ज 25 रुपये मिलाकर कुल 15,705 रुपये वेतन मिलेगा. वहीं बीपीएम को बेसिक 12,000 रुपये, डीए 6,600 रुपये और ऑफिस मेंटेनेंस भत्ता 250 से 500 रुपये सहित कुल 18,850 से 19,100 रुपये तक वेतन मिलेगा. ये पद नियमित नहीं हैं, बल्कि ग्रामीण डाक सेवक (GDS) श्रेणी में आते हैं.

यह भी पढ़ें :CG High Court: पुलिस हिरासत में मौत; मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा, जानिए कोर्ट ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं

यह भी पढ़ें :Cough Syrup Case: प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी पर डॉक्टर्स एसोसिएशन का विरोध जारी, IMA की ऐसी है तैयारी

यह भी पढ़ें :Dog Bite Case: आवारा कुत्तों का आतंक; यहां 15 लोगों को पागल कुत्ते ने बनाया शिकार, 9 वर्षीय बच्चा एम्स रेफर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close