विज्ञापन

Sandhya Sahu Death: छुरा की वेटलिफ्टिंग चैंपियन संध्या साहू की रहस्यमयी मौत, किचन में फंदे से लटकी मिली लाश, इलाके में मातम

Weight Lifter Sandhya Sahu: संध्या साहू ने वेटलिफ्टिंग में अपने दम पर छुरा और गरियाबंद का नाम तमिलनाडु, कोलकाता और अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रौशन किया था. खेलो इंडिया जैसी बड़ी प्रतियोगिता में भी उसने भाग लिया था. महज 20 साल की उम्र में चार गोल्ड समेत कुल छह मेडल जीत चुकी थी.

Sandhya Sahu Death: छुरा की वेटलिफ्टिंग चैंपियन संध्या साहू की रहस्यमयी मौत, किचन में फंदे से लटकी मिली लाश, इलाके में मातम

Sandhya Rani Sahu Death: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) के छुरा (Chhura) की गोल्डन गर्ल और वेटलिफ्टिंग की उभरती स्टार संध्या साहू (Sandhya Sahu) की अचानक मौत से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. संध्या की लाश मंगलवार की सुबह उनके घर के किचन में फंदे से लटकी मिली. इस घटना से परिवार और पड़ोसी अब भी सदमे में हैं. कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि जो बेटी कल तक मेडल जीत रही थी, वो आज यूं हमेशा के लिए कैसे खामोश हो गई.

वेटलिफ्टिंग में 6 मेडल जीत चुकी थी संध्या

संध्या साहू ने वेटलिफ्टिंग में अपने दम पर छुरा और गरियाबंद का नाम तमिलनाडु, कोलकाता और अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रौशन किया था. खेलो इंडिया जैसी बड़ी प्रतियोगिता में भी उसने भाग लिया था. महज 20 साल की उम्र में चार गोल्ड समेत कुल छह मेडल जीत चुकी थी.

किचन में झूलती मिली बेटी

जब संध्या की मां मंगलवार सुबह नहाने गई थी. तभी यह घटना घटी. जैसे ही उन्होंने खिड़की से झांककर देखा , तो संध्या किचन में फंदे से लटकी नजर आई. घबराकर उन्होंने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनकी चींख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक संध्या दम तोड़ चुकी थी.

यह भी पढ़ें-  गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाकर नक्सिलयों ने किया IED ब्लास्ट, दोनों तरफ से फायरिंग जारी

अस्पताल तो पहुंची मगर नहीं बची थी जान

परिवार ने तुरंत संध्या को छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल परिसर में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे छुरा नगर में शोक की लहर है. कोई समझ नहीं पा रहा है कि इतनी शांत, मेहनती और सफल लड़की ने ऐसा कदम क्यों उठाया?

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के राजिम में 15 अगस्त को पहली बार पहुंचेगी ट्रेन, स्वागत की तैयारियों में जुटे लोग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close