पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, सबसे ज्यादा 70% मतदान महासमुंद जिले में

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. सबसे ज्यादा मतदान महासमुंद जिले में हुआ. मतदान के दौरान कुछ जगहों पर हंगामे की भी खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Panchayat Elections 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. मतदान के दौरान कुछ जगहों पर हंगामे, प्रशासनिक लापरवाही, आचार संहिता के उल्लंघन और पुलिस पर हमले जैसी घटनाएं सामने आईं हैं...हालांकि आमतौर पर मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया है. शुरु में मतदान धीमा रहा लेकिन दिन चढ़ने के साथ अच्छा मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा मतदान महासमुंद जिल में करीब 70 फीसदी और कांकेर जिल में 67.81 फीसदी दर्ज किया गया. 

बारिश में भी मतदान के लिए डटे रहे मतदाता

जशपुर जिले में भारी बारिश के बीच मतदान जारी रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बारिश में भींगते हुए भी मतदान केंद्रों पर खड़े नजर आए. मनोरा क्षेत्र के गिद्दा गांव में भारी बारिश के बावजूद मतदाता मतदान के लिए डटे रहे. प्रशासन द्वारा भी मतदान केंद्रों पर तिरपाल और शेड लगाने की व्यवस्था की गई, लेकिन कई मतदाता भीगते हुए वोट डालने पहुंचे. 

Advertisement

दूल्हे ने पहले डाला वोट, फिर बारात लेकर हुआ रवाना

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से मतदान के प्रति जागरूकता की प्रेरणादायक घटना सामने आई है. यहां एक दूल्हे ने अपनी बारात निकलने से पहले मतदान करना जरूरी समझा. बारात 350 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के मैहर जानी थी, लेकिन दूल्हे ने पहले मतदान केंद्र जाकर वोट डाला और फिर खुशी-खुशी बारात लेकर रवाना हुआ. दूल्हे के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की है. बहरहाल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा. अब सभी की नजरें मतगणना और चुनाव परिणामों पर टिकी हैं.प्रशासन ने मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. मतगणना के लिए विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: CG Panchayat Chunav Violence: महिला पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 40-50 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Advertisement