CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक आज, सभी 14 मंत्री होंगे शामिल, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकते हैं फैसले

Chhattisgarh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज 9 सितंबर को कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक दोपहर 3:30 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vishnu deo Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विष्णु देव साय कैबिनेट (Cabinet Meeting) की बैठक मंगलवार, 9 सितंबर को होगी. यह बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में आयोजित होगी. बैठक आज सुबह दोपहर 3:30 बजे से मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में होगी. पहली बार साय कैबिनेट के 14 सदस्य एक साथ बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में सीएम साय मंत्रियों से चर्चा कर कई अहम फैसले ले सकते हैं.

इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कैबिनेट की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.

जानकारी के मुताबिक, इस कैबिनेट बैठक में बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए राहत और पुनर्वास पैकेज, आगामी त्योहारी सीजन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियां, निवेश प्रोत्साहन से जुड़े प्रस्ताव और कुछ विभागों से संबंधित नीतिगत निर्णयों पर विचार किया जा सकता है. 

साय के विदेश दौरे से पहले हुई थी कैबिनेट बैठक

छत्तीसगढ़ में पिछली कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को सीएम साय के विदेश दौरे से हुई थी. हालांकि तब मंत्रिमंडल का विस्तार भी नहीं हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में थोकबंद तबादले, 50 IPS अफसरों को एक दिन में इधर से उधर, यहां देखिए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana 28th Kist: लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त कब होगी जारी? यहां जानिए सही तारीख

Advertisement

ये भी पढ़े: खेल-खेल में गणित सिखाने वाली प्रज्ञा सिंह को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, बच्चों के लैब-लाइब्रेरी के लिए सैलरी से खर्च किए 8 लाख