जनजातीय गौरव दिवस 2025: छत्तीसगढ़ और ओडिशा का ‘बेटी-रोटी’ का रिश्ता है- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

जनजातीय गौरव दिवस 2025 के अवसर पर President Droupadi Murmu ने अंबिकापुर में Tribal Culture, जल-जंगल-जमीन और Chhattisgarh–Odisha के बेटी-रोटी संबंध पर जोर दिया. अपने संबोधन में उन्होंने Birsa Munda Jayanti 2025, Tribal Pride Day 2025 और Adivasi Development को देश की पहचान बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tribal Pride Day 2025: जनजातीय गौरव दिवस 2025 के मौके पर अंबिकापुर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच सदियों पुराने बेटी-रोटी के रिश्ते को फिर याद दिलाया. उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति केवल परंपरा नहीं, बल्कि इस देश की आत्मा है, जिसे जल-जंगल-जमीन के साथ और अधिक मजबूत करने की जरूरत है. राष्ट्रपति के संबोधन में भावनाएं, अपनापन और जनजातीय समाज के प्रति गहरा सम्मान साफ झलकता है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने अंबिकापुर से दी शुभकामनाएं

जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित इस बड़े कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरे होना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि इस दिन का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य है.

कार्यक्रम में मौजूद रहे वरिष्ठ नेता

अंबिकापुर में हुए इस आयोजन में राज्यपाल रमेश डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय आदिवासी विकास मंत्री, केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम भी मंच पर मौजूद रहे. राष्ट्रपति के पहुंचते ही कार्यक्रम का माहौल और अधिक गरिमामयी हो गया.

छत्तीसगढ़-ओडिशा के रिश्ते को किया याद

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि अंबिकापुर से ओड़िसा और झारखंड की दूरी भले ही कुछ सौ किलोमीटर हो, लेकिन इन राज्यों की संस्कृतियां एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हैं. उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लोग एक-दूसरे के यहां शादियां करते हैं, यही वजह है कि दोनों राज्यों का संबंध बेटी-रोटी का माना जाता है. यह रिश्ता सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि सदियों से चली आ रही दोस्ती है.

Advertisement

आदिवासी संस्कृति को संभाले रखने पर आभार जताया

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनजातीय समाज ने अपनी परंपराओं को आज भी जीवित रखा है, जो बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि वे खुद भी जनजातीय समाज से आती हैं और इस पर उन्हें गर्व है. उन्होंने कहा कि “मैं पहले भी इस संस्कृति को जीती थी, और आज भी इसे उसी आत्मा के साथ जीती हूं.”

ये भी पढ़ें- DPI Order: सर्दियों में रंग-बिरंगे स्वेटर पहनने पर रोक नहीं; लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए निर्देश

Advertisement

आदिवासी सभ्यता को बढ़ावा देने की आवश्यकता

अपने उद्बोधन में राष्ट्रपति ने साफ कहा कि आदिवासी संस्कृति बेहद खूबसूरत और अनोखी है, इसलिए इसे बढ़ावा देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब वे ऐसे कार्यक्रमों में आती हैं, तो जनजातीय परिवारों और महिलाओं से मिलकर उन्हें बहुत खुशी मिलती है.

स्थानीय स्तर पर शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आदिवासी समाज के विकास के लिए स्थानीय स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, जंगल और जमीन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास तभी सार्थक है, जब वह आदिवासी संस्कृति को नुकसान पहुंचाए बिना आगे बढ़े.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शहीद आशीष शर्मा: इनके हाथों हुए वो एनकाउंटर, जिनकी हॉक फोर्स वाले आज भी करते हैं पढ़ाई, जल्‍द होनी थी शादी?