छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट से 2 बच्चों की मौत, पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं 

Chattisgarh Naxal Affected Districts : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विस्फोट रविवार को भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोड़गा गांव में हुआ और पीड़ितों के परिजन और ग्रामीण शवों को सोमवार को भैरमगढ़ ले आए.

Advertisement
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विस्फोट रविवार को भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोड़गा गांव में हुआ और पीड़ितों के परिजन और ग्रामीण शवों को सोमवार को भैरमगढ़ ले आए. माओवादियों की तरफ से जवानों को निशाना बनाने के लिए बारूदी सुरंग लगाया गया था. जब रविवार को बच्चे तेंदूपत्ता एकत्र कर रहे थे तब बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. इससे बोड़गा गांव निवासी लक्ष्मण ओयाम (13) बोटी ओयाम (11) की मौके पर ही मौत गई.

जानिए मामला 

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और शवों को अपने साथ ले गए. भैरमगढ़ थाना द्वारा गांव वालो से संपर्क कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादी अक्सर सड़कों, कच्ची सड़कों और जंगलों में बारूदी सुरंग लगाते हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में पहले भी माओवादियों की तरफ से बिछाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से ग्रामीणों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

बीत महीने भी हुई थी ऐसी घटना 

जानकारी के लिए बता दें  कि पिछले एक महीने में बीजापुर जिले में अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों की तरफ से लगाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट की घटना में पांच लोग मारे जा चुके हैं. 11 मई को जिले के गंगालूर इलाके में ऐसे ही एक घटना में 25 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी. इससे पहले 20 अप्रैल को गंगालूर इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 12 अप्रैल को मिरतुर इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की इसी तरह की घटना में मौत हो गई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

ग्वालियर : कोर्ट के बाहर रो रही महिला को हवलदार ने बनाया हवस का शिकार

स्टेज से लाखों का बैग लेकर फुर्र हुए चोर, शादी में सब खींचते रह गए सेल्फी