छत्तीसगढ़ पुलिस पर क्यों भड़की TMC सांसद महुआ मित्रा, वीडियो पोस्ट कर लगाया किडनैपिंग का आरोप

State Sponser Kidnapping: एक वीडियो पोस्ट में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर राज्य प्रायोजित किडनैपिंग करने का आरोप लगाया. उनके मुताबिक उनकी लोकसभा सीट से मजदूरी करने छत्तीसगढ़ आए 9 मजदूरों को वहां की पुलिस ने जबरन जेल भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Mahua Mitra accuses Chhattisgarh Police for laborer kidnapping

Laborer Kidnapping: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर राज्य प्रायोजित किडनैपिंग करने का आरोप लगाया और कहा पुलिस ने उनके लोकसभा सीट से कोंडागांव में मजूदरी के लिए गए 9 मजदूरों को बंदी बना लिया है.  

एक वीडियो पोस्ट में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर राज्य प्रायोजित किडनैपिंग करने का आरोप लगाया. उनके मुताबिक उनके लोकसभा सीट से मजदूरी करने छत्तीसगढ़ आए 9 मजदूरों को वहां की पुलिस ने जबरन जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- BJP National President: 'छोटा सा कार्यकर्ता भी बन सकता है बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, लेकिन मैं रेस में शामिल नहीं': उमा भारती

छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप, कोंडागांव में मजदूरी के लिए आए 9 मजदूरों को उठा लिया

टीएमसी सांसद का आरोप है कि कोंडागांव में एक निजी स्कूल में बिल्डिंग निर्माण के काम के लिए आए उनके लोकसभा क्षेत्र कृष्णानगर के 9 मजदूरों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने जबरन कंस्ट्रक्शन साइट से उठा लिया, जबकि सभी 9 मजदूरों के पास वैध दस्तावेज थे. उनके मुताबिक सभी मजदूरों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं.

Advertisement

सांसद का आरोप, ंपश्चिम बंगाल से कोंडागांव मजदूरी करने आए के पास थे वैध दस्तावेज 

टीएमसी सांसद मोइत्रा का आरोप है कि गत 13 जुलाई को उनके लोकसभा क्षेत्र से छ्त्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक निजी स्कूल बिल्डिंग निर्माण साइट पर मजदूरी करने आए (जहां मजदूर रुके थे) 9 मजदूरों को वहां पहुंचे छ्त्तीसगढ़ पुलिस के 12 जवान अपने साथ ले गए, जबकि सभी के पास वैध दस्तावेज मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-Balram Sadan: शहर में किसानों को अब ठहरने की नहीं होगी चिंता, सर्व सुविधा संपन्न किसान रेस्ट हाऊस का हुआ लोकार्पण

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से MP महुआ मित्रा अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं और अक्सर बयानों को लेकर सुर्खियां में रहती हैं. सांसद ने कोंडागांव जिले में पकड़े गए सभी 9 मजदूरों को उनके लोकसभा क्षेत्र कृष्णानगर के निवासी बताया हैं.  

सांसद ने कहा, कोंडागांव एसपी से फ़ोन पर बात की, तो उनका जवाब गैर जिम्मेदाराना था

सांसद के मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों द्वारा पकड़े गए मजदूरों के परिजनों ने बताया कि उन्हें जगदलपुर की जेल में बन्द कर दिया गया है. सांसद का कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार और परिवार को मजूदरों की गिरफ्तारी को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई और जब उन्होंने  कोंडागांव एसपी से फ़ोन पर बात की, तो उनका जवाब गैर जिम्मेदाराना था.

ये भी पढ़ें-Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?

Advertisement