जिस घाट पर होती है छठ पूजा उसी पर जलाते हैं लाश, बलरामपुर के लोगों को एक मुक्तिधाम की आस

Balrampur Muktidham: बलरामपुर नगर पालिका परिषद की लापरवाही के कारण बहुत समय से यहां अब तक मुक्तिधाम नहीं बन पाया है. लोग छठ घाट पर ही लाश जलाने के लिए मजबूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नगर निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने

Balrampur News: बलरामपुर जिला नगर पालिका में स्थित सेंदूर नदी पर मुक्तिधाम नगर पालिका परिषद की लापरवाही के वजह से काफी जर्जर स्थिति में है. इसको लेकर नगर पालिका के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है. यहां मुक्तिधाम (Muktidham) के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आलम यह है कि शहरवासी छठ महापर्व इसी घाट पर मनाते हैं और मुक्तिधाम नहीं होने के कारण इसी जगह पर लाश भी जलाते हैं.

ये भी पढ़ें :- Good News: ग्वालियर से खजुराहो और दिल्ली जाना होगा अब और भी आसान, मिलने जा रही 'वंदे भारत' की सौगात

Advertisement

क्षेत्रवासी स्थानीय नगरीय प्रशासन से कई बार इसकी मांग कर चुके हैं, लेकिन विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता है. वहीं जब मामला कलेक्टर तक पहुंचा तो कलेक्टर ने जल्द ही मुक्तिधाम बनाने की बात कही है.

Advertisement

छठ पूजा और लाशों का जलना एक ही घाट पर

बलरामपुर नगर पालिका परिषद से सेंदुर नदी होकर बहती है. यहां लोग सूर्य उपासना छठ महापर्व धूमधाम से मनाते हैं. साथ ही क्षेत्र के लोग घाट से 20 कदम की दूरी पर लाश जलाने के लिए मजबूर हैं. इस परेशानी का कारण नगर पालिका की लापरवाही है. पालिका आज से करीब तीन साल पहले मुक्तिधाम का निर्माण करवा रही थी, लेकिन निर्माण कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई.

Advertisement

छठ घाट पर ही लाश जलाने को मजबूर हैं लोग

कलेक्टर ने दिए निर्देश

शहरवासी जब अपनी समस्या लेकर जिले के कलेक्टर से मिलने पहुंचे तो कलेक्टर ने नगर पालिका के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द नदी पर मुक्तिधाम बनाने के निर्देश दिए. साथ ही सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं. बहरहाल, अब देखना यह है कि कब तक मुक्तिधाम बनकर तैयार होता है और लोगों को समस्या से निजात मिलता है.

ये भी पढ़ें :- 'पहले तेरी गाली सुनी और अब...', विजयवर्गीय ने मंच पर ही ले लिए संजय शुक्ला के मजे, देखें वीडियो

Topics mentioned in this article