
Sushasan Tihar 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन को मजबूती देने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार 2025' का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होगा. इस दौरान ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से नागरिकों से शिकायतें, सुझाव और मांगें प्राप्त की जाएगी.गरियाबंद में विशेष तैयारी चल रही हैं. इस कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
जानें क्या है ‘सुशासन तिहार 2025 का मुख्य उद्देश्य
कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन और नागरिकों के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना है. समाधान पेटी और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निपटारा निर्धारित समय-सीमा में किया जाएगा. साथ ही, इन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए दो पालियों में कंप्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई जाएगी. सभी जनपद कार्यालयों में पर्याप्त कंप्यूटर संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
समाधान शिविर 5 मई से 31 मई तक
प्रत्येक आवेदन की पावती दी जाएगी और संबंधित विभाग एक माह के भीतर समाधान सुनिश्चित करेगा. इसके पश्चात 5 मई से 31 मई तक जिलेभर में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी. जरूरत पड़ने पर मौके पर ही निराकरण किया जाएगा. लेकिन देखना होगा कि समाधान शिविर कितना कारगर साबित हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- Sidhi Gang Rape Case Action : इन-इन राज्यों में छिपे थे दरिंदगी के आरोपी, एमपी पुलिस ने पांच को किया अरेस्ट
मुख्यमंत्री करेंगे विकास कार्यों का निरीक्षण
इस पहल के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं औचक निरीक्षण के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, ताकि योजनाओं का लाभ जमीन तक पहुंचे और किसी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई हो सके.
ये भी पढ़ें- Naxalite Arrested : कुख्यात नक्सल लीडर प्रभाकर के दो सहयोगी गिरफ्तार, लगे हैं ये बड़े गंभीर आरोप