विज्ञापन

Surajpur Violence: ‘बलौदाबाजार, कवर्धा के बाद अब सूरजपुर धू-धू कर जल रहा है’, सीएम साय और शर्मा पर बघेल का वार

Surajpur Double Murder- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद भड़की हिंसा को लेकर सियासत तेज है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पर निशान साधा है. उन्होंने पूछा कि छत्तीसगढ़ में जंगलराज नहीं तो क्या कहा जाएगा? 

Surajpur Violence: ‘बलौदाबाजार, कवर्धा के बाद अब सूरजपुर धू-धू कर जल रहा है’, सीएम साय और शर्मा पर बघेल का वार

Surajpur Double Murder- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद भड़की हिंसा को लेकर सियासत तेज है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पर निशान साधा है. उन्होंने पूछा कि छत्तीसगढ़ में जंगलराज नहीं तो क्या कहा जाएगा? 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता बघेल ने घटना से आक्रोशित हुई भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ में जंगलराज नहीं तो क्या कहा जाएगा? बलौदाबाजार, कवर्धा के बाद अब सूरजपुर धू-धू कर जल रहा है. कानून व्यवस्था से जनता का भरोसा ऐसा उठा है कि SDM पर ही लोगों का ग़ुस्सा फूट रहा है. आक्रोशित भीड़ के चंगुल से SDM को पुलिस ने बाहर निकाला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रिमोट कंट्रोल मुख्यमंत्री और रीलबाज गृहमंत्री खामोशी से सत्ता की मदहोशी का आनंद ले रहे हैं. 

‘जनता अब स्वयं न्याय करने निकल पड़ी है...'

वहीं इससे पहले भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया, “ये क्या हो रहा है हमारे छत्तीसगढ़ में? लगने लगा है कि शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे प्रदेश से कानून नाम की चीज़ समाप्त हो चुकी है. सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई. उसी हत्यारे ने इस घटना से पहले एक आरक्षक पर गर्म तेल उड़ेला था. जनता के मन में कानून व्यवस्था और सरकार से पूरी तरह विश्वास इस कदर उठ चुका है कि जनता अब स्वयं न्याय करने निकल पड़ी है. घरों में आगज़नी की घटनाएं सुनकर व्यथित हूं. कवर्धा के लोहारीडीह में भी यही हुआ था. इससे पहले लोगों ने कलेक्ट्रेट में आग लगा दी थी.” 
उन्होंने आगे लिखा, “मैं सभी से शांति की अपील करता हूं और विनम्र प्रार्थना करना चाहता हूं कि वे क़ानून व्यवस्था अपने हाथों में न लें. शासन प्रशासन से स्थिति नियंत्रित करने की अपेक्षा है.”

क्या है मामला? 

सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई. आरोपी का नाम कुलदीप साहू है. एक केस के सिलसिले में तालिब अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कुलदीप को पकड़ने गए थे, लेकिन वह फरार हो गया. इसके बाद कुलदीप ने तालिब के घर में घुसकर उनकी पत्नी-बेटी की हत्या कर दी. घटना के बाद लोगों ने आरोपी के एक गोदाम में आग लगा दी, वहीं मौके पर आए एसडीएम के साथ भी मारपीट की. 

ये भी पढ़ें: Surajpur Double Murder: सूरजपुर हत्याकांड पर फूटा बैज-बघेल का गुस्सा, सीएम से मांगा जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
CG Crime : पत्नी का Reel बनाना नहीं आया रास, तो पति ने रास्ते में दे दी दर्दनाक मौत 
Surajpur Violence: ‘बलौदाबाजार, कवर्धा के बाद अब सूरजपुर धू-धू कर जल रहा है’, सीएम साय और शर्मा पर बघेल का वार
Surajpur Double Murder accused kills Chhattisgarh cops wife daughter after attempting to run him over
Next Article
Surajpur Double Murder: पहले की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, फेंका तेल... फिर चलाई तलवार, ये है आरोपी की ‘करतूत’
Close