ED को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, तो बोले बघेल-  ये बस विपक्षी नेता व पार्टी की छवि खराब करते हैं

Supreme Court Verdict on MPLA Act Today: ED के एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी राजनीति न करें. राजनीति का काम राजनीतिक लोगों को ही करने दिया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Supreme Court on ED Today: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट की ओर से ईडी के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) ईडी की कार्यप्रणाली पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ये जांच एजेंसी भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर सिर्फ विपक्षी पार्टी के नेताओं और विपक्षी दलों की छवि खराब करने का काम करती है.

ED के एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी राजनीति न करें. राजनीति का काम राजनीतिक लोगों को ही करने दिया जाए.

Advertisement

https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/supreme-court-on-ed-director-chhattisgarh-fromer-cm-bhupesh-baghel-criticises-ec-working-style-after-supreme-court-remarks-on-ed-cg-news-8925013

ED की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

भूपेश बघेल ने अपने बयान में आगे कहा कि राज्यसभा में पेश किए गए जवाब के अनुसार ED का सक्सेस स्ट्राइक रेट मात्रा एक फीसद ही है. उनकी कार्रवाई विपक्षी दल के नेताओं और विपक्षी पार्टियों की छवि खराब करने के लिए ही की जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं को तोड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- CG News: भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ली, जानिए क्या है मामला?

Advertisement

गौरतलब है कि खुद बघेल और उनका परिवार ईडी के निशाने पर हैं. भूपेश बघेल के घर और उनके ऑफिस पर दो बार ईडी और सीबीआई छापेमारी कर चुकी हैं. वहीं, उनका बेटा अब भी ईडी की गिरफ्त में है. दरअसल, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में ईडी लगातार राज्य में कथित आरोपियों के खिलाफ छापे और गिरफ्तारियां कर रही है. ईडी ने एक दिन पहले ही भूपेश बघेल के गिरफ्तार पुत्र चैतन्य पर 1000 करोड़ के मनी ट्रेल में शामिल होने का दावा किया था.

यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को कोर्ट लेकर पहुंची ED, कांग्रेस ने जताया विरोध

Topics mentioned in this article