Bhupesh Baghel: भूपेश बघेल ने दी थी CBIऔर ED के अधिकार क्षेत्र को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Supreme Court: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीबीआई और ईडी की जांच की शक्तियों और उसके अधिकार क्षेत्र को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. आज इस याचिका पर सुनवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hearing on Bhupesh Baghel Petition: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में होगी सुनवाई. भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में 2 याचिकाएं लगाई हैं. उन्होंने सीबीआई (CBI) और ED की जांच की शक्तियों और उसके अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी थी.

भूपेश बघेल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

बघेल ने कार्रवाई से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है. याचिका में बघेल ने मांग की है कि उन्हें इन मामलों में गिरफ्तार न किया जाए और जांच में सहयोग करने का अवसर दिया जाए. बघेल की इस याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाला बागची की बेंच सुनवाई करेगी.

बता दें कि ED की जांच और गिरफ्तार करने की शक्तियों की वैधता को पहले भी सुप्रीम कोर्ट में कानूनी चुनौती मिल चुकी है.

चैतन्य ने जमानत के लिए SC में दायर की याचिका

शराब घोटाला मामले में ईडी ने 20 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया. चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद हैं. हालांकि आज यानी 4 अगस्त को उनकी रिमांड खत्म हो रही है. ऐसे में  बघेल के बेटे चैतन्य ने भी सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई है. याचिका में कहा गया है कि न तो उनका नाम ईडी की एफआईआर में है और न ही किसी गवाह के बयान में. इसके बावजूद उन्हें राजनीतिक मकसद से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

ये भी पढे़: Last Sawan Somwar 2025: सावन का आखिरी सोमवार आज, शाम 4 बजे निकलेगी महाकाल की सवारी, प्रजा का जानेंगे हाल

Topics mentioned in this article