IContent Credit:Priya Sharma
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
सिंध का ऐसा आया सैलाब सब कुछ हो गया बर्बाद, 20 से ज्यादा गांव पूरी तरह तबाह, 15000 हेक्टेयर फसल को नुकसान
29 जुलाई की रात मध्य प्रदेश के शिवपुरी के ककोलारस, बदरवास, रन्नौद गांव के ग्रामीणों के लिए सिंध नदी मुसीबत बन गई.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
सिंध नदी में सैलाब आया तो ग्रामीण रात में ही घर छोड़ने को मजबूर हो गए.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
बाढ़ से शिवपुरी जिले की कोलारस बदरवास और नरवर तहसील को काफी नुकसान पहुंचा.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
यहां सिंध नदी में आए बाढ़ की पानी से इन गांवो के लोगों को भारी नुकसान पहुंचा.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
मूसलाधार बारिश के बाद सिंध नदी में आया सैलाब थमा तो शिवपुरी में बाढ़ की भयावहता की तस्वीरें भी सामने आई.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
यहां के 20 से ज्यादा गांव पूरी तरह बर्बाद हो गया.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
इस बाढ़ ने शिवपुरी में 70 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
बाढ़ की वजह से सैकड़ों मकान जमींदोज हो गए.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
वहीं इलाके में लगभग 15000 हेक्टेयर से ज्यादा फसल को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा है.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
इस इलाके में किसानों की मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, उड़द जैसी फैसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
इस बाढ़ में पुल पुलिया दह गया, सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई, जिससे कई गांव के आपस में संपर्क टूट गए.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
हालांकि भारतीय सेना, NDRF,SDRF की टीमों ने प्रशासन के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
जिले के लगभग 20 गांव में राहत और बचाव कैंप लगाकर प्रशासन निगरानी कर रहा है
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
क्योंकि बाढ़ के बाद बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
इधर, ग्रामीणों को मुआवजा देने के लिए सर्वे टीम इन गांवों में पहुंच चुकी हैं.
Image Credit: Atul Gaur/NDTV
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here