विज्ञापन

सुकमा के टॉप कैडर के नक्सली दंपति ने आंध्र प्रदेश में किया सरेंडर, 40 सालों से संगठन में थे सक्रिय 

Top Naxalites Leader Surrender: छत्तीसगढ़ के दो टॉप नक्सली कैडर ने आंध्रप्रदेश पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं. इन दोनों की तलाश काफी दिनों से पुलिस कर रही थी.

सुकमा के टॉप कैडर के नक्सली दंपति ने आंध्र प्रदेश में किया सरेंडर, 40 सालों से संगठन में थे सक्रिय 

Naxali Couple Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दो टॉप माओवादी कैडर ने आंध्र प्रदेश के आलुरी सीताराम राजू जिले में सरेंडर कर दिया है. दोनों नक्सलियों पर इनाम घोषित है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दरभा डिवीजन के कुख्यात SZCM दिरिडो विज्जल उर्फ़ जयलाल और उनकी पत्नी DVCM मडवी गंगी उर्फ़ भीमे ने SP अमित बरदार (IPS) के सामने आत्मसमर्पण किया है. 

40 सालों से था सक्रिय 

जयलाल 40 साल से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा है. 15 से ज़्यादा बड़े हमलों में शामिल रहा है. वहीं महिला नक्सली 7 मुठभेड़ों में सक्रिय रही है. पुरुष नक्सली जयलाल पर 25 लाख और उसकी पत्नी महिला नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित है.  

इस वजह से डाले हथियार

सरेंडर करने वाले नक्सली दंपति ने बताया कि पुलिस का लगातार दबाव बढ़ रहा है. जिसकी वजह से संगठन कमजोर पड़ा हुआ है. नए कैंप स्थापना, घटता जनसमर्थन के कारण सरेंडर को मजबूर होना पड़ा है. SP बरदार ने अपील की  है कि नक्सली  हथियार छोड़ें और मुख्यधारा में लौट आएं. सरकार पूरी मदद करेगी. दरअसल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. नक्सली सरेंडर कर रहे हैं या फिर एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय रहे नक्सली भी छत्तीसगढ़ में या अन्य प्रदेशों में जाकर सरेंडर कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें MP में सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर ! मोस्ट वांटेड इनामी कबीर समेत 11 Naxali आज CM डॉ. यादव के सामने डालेंगे हथियार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close