विज्ञापन

सुकमा एनकाउंटर से बौखलाए नक्सली, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी, विस्फोट के लिए यहां लगा रखा था IED

Sukma Naxal Encounter: सुकमा मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने पर्चा जारी करके विरोध में 29 नवम्बर को सुकमा बन्द का आह्वान किया है. जारी में पर्चे में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर मुठभेड़ में 6 निहत्थे नक्सलियों की हत्या का लगाया है.

सुकमा एनकाउंटर से बौखलाए नक्सली, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी, विस्फोट के लिए यहां लगा रखा था IED
प्रतीकात्मक तस्वीर

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में एक काउंटर में सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए गए 10 नक्सलियों की मौत पर एक पर्चा जारी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर निहत्थों की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, नक्सलियों द्वारा रायगुडेम और तुमालपाड़ के बीच IED बरामद किया गया है, जो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था.  

सुकमा मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने पर्चा जारी करके विरोध में 29 नवम्बर को सुकमा बन्द का आह्वान किया है. जारी में पर्चे में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर मुठभेड़ में 6 निहत्थे नक्सलियों की हत्या का लगाया है.

22 नवंबर को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया था

गौरतलब है सुकमा जिले में गत 22 नवंबर को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में कुल 10 नक्सलियों को मार गिराया गया था. अब सुकमा एनकाउंटर के खिलाफ एक पर्चा जारी करते हुए नक्सलियों ने कहा है कि मुठभेड़ में निहत्थे लोगों पर हमला किया गया. उनके मुताबिक एनकाउंटर के दौरान सिर्फ 4 लोगों के पास हथियार थे और 6 लोग निहत्थे थे.

मुठभेड़ के बाद शवों के साथ AK47, INSOS और SLR जैसे हथियार बरामद हुए

नक्सली प्रवक्ता ने सुकमा एनकाउंटर में मारे गए 10 नक्सलियों में से दो लोगों को ग्रामीण बताया है. 22 नवम्बर को सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था. मुठभेड़ के बाद शवों के साथ AK47, INSOS और SLR जैसे हथियार भी बरामद हुए थे.

रायगुडेम और तुमालपाड़ के बीच आईईडी बम बरामद किया गया, जिसे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगा रखा था. हालांकि चिंतलनार थाना क्षेत्र में प्लांट विस्फोटक से सुरक्षाबल बच गए और एरिया डॉमिनेशन टीम ने बरामद IED बम को डिफ्यूज कर दिया.

नक्सलियों ने रायगुडेम और तुमालपाड़ सुरक्षाबलों के लिए लगा रखा था विस्फोटक  

सुकमा एनकाउंटर ने खार खाए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने पहुंचाने के लिए रायगुडेम और तुमालपाड़ के बीच आईईडी विस्फोटक लगा रखा था. हालांकि चिंतलनार थाना क्षेत्र में लगाए गए विस्फोटक से सुरक्षाबल विस्फोटक से बचने में कामयाब रहे. एरिया डॉमिनेशन टीम ने बरामद IED बम को डिफ्यूज कर दिया.

ये भी पढ़ें-Monster Brothers: दो बेटों ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, मां की शिकायत पर पकड़े गए हैवान, वजह जानकर खून सूख जाएगा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close