Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में धान खरीदी शुरू होते ही बिचौलिए अवैध धान खपाने की कोशिश में लगे हुए हैं. खाद्य विभाग और कृषि मंडी के उड़न दस्ता टीम ने अंबिकापुर में 23 लाख 64 हजार 480 रुपए का अवैध धान पकड़ा है. जिससे धान की काला बाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है. धान खरीदी शुरू होते ही इतनी बड़ी मात्रा में अवैध धान पकड़ में आने में प्रशासन के अधिकारी भी हैरान हैं.
ये है मामला
दरअसल शुक्रवार की सुबह कृषि उपज मंडी समिति की टीम को जानकारी मिली थी कि 6 जगहों में अवैध धान का भंडारण किया जा रहा है. जिसे सरकारी धान समितियों में खपाया जाएगा. सूचना मिलते ही खाद्य विभाग और कृषि उपज मंडी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 1020 क्विंटल धान जब्त किया है. जिसकी कीमत 23 लाख 43 हजार रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें वधुओं के खाते में सरकार भेजेगी 35000 रुपये, जानें किस योजना में हुआ है बदलाव
दूसरे प्रदेशों में खपाने की कोशिश
सरगुजा जिला हमेशा से ही अवैध धान खपाने के लिए जाना जाता है. इसका प्रमुख कारण ये भी है कि इसकी सीमाएं दूसरे राज्यों से लगती है. वहीं धान के बिचौलिए धान खरीदी से पहले ही अवैध धान का सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भंडारण कर लेते हैं. इसके बाद वे आसानी से इसे समितियों में खपा देते हैं. सप्ताह भर बाद भी धान खरीदी के कार्यों में गति नहीं आई है. इसका मुख्य कारण किसानों का धान अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. किसान अभी भी धान की कटाई में लगे हुए हैं. इसके बावजूद अवैध धान के मामले सामने आने से प्रशासन भी अब चौकन्ना है. संभाग के कई धान खरीदी केन्द्रों में अभी तक बोहनी तक नहीं हुई है. 130 से अधिक उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की बोहनी नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें CG: टीआई सस्पेंड, नायब तहसीलदार के भाई पर FIR दर्ज, इस मामले के बाद हुआ कड़ा एक्शन