Smuggling: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई; यहां 4320 नशीली टैबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार

Nashe Ki Tablets: जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. “हमारा उद्देश्य है कि युवाओं को इस घातक लत से बचाया जाए और ऐसे तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए.” 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Smuggling: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई; यहां 4320 नशीली टैबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार

Smuggling Case: जांजगीर-चांपा जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने साइबर टीम की मदद से नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4320 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, बुलेट मोटरसाइकिल और ₹8000 नकद जब्त किए हैं. आरोपी की पहचान सन्नू कश्यप के रूप में हुई है, जो नशीले पदार्थों की सप्लाई का काम करता था. पुलिस के अनुसार, सन्नू कश्यप प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप लेकर ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करने की फिराक में था. आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय था और ग्रामीण युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने का प्रयास कर रहा था. लेकिन पुलिस की सक्रियता और साइबर टीम की सतर्क निगरानी से उसकी यह योजना नाकाम हो गई.

कैसे मिली सफलता?

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इस संबंध में गोपनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीले टैबलेट्स की बड़ी खेप लेकर शहर में आने वाला है. सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने नाका बंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को रोक लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित टैबलेट बरामद किए गए.

जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. “हमारा उद्देश्य है कि युवाओं को इस घातक लत से बचाया जाए और ऐसे तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए.” 

पुलिस ने जब्त टैबलेट्स को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है और आरोपी से यह भी पूछताछ की जा रही है कि वह इन्हें कहां से लाया था और किन क्षेत्रों में सप्लाई करने वाला था. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने ग्रामीण अंचलों में इन टैबलेट्स को खपाने की योजना बनाई थी. इस कार्रवाई से पुलिस को नशे के अवैध नेटवर्क के बारे में कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें : Baccha Chori: जिला अस्पताल से बच्चा चोरी; लापता महिला पर इतने हजार का इनाम घोषित

यह भी पढ़ें : PHQ में पदस्थ महिला DSP पर चोरी का मामला दर्ज; सहेली के यहां से ये सब लेकर हुई फरार, CCTV फुटेज में अहम सबूत

Advertisement

यह भी पढ़ें : CGPSC Scam: सुप्रीम कोर्ट से भ्रष्टाचार के आरोपियों को राहत; CGPSC मामले में टामन सोनवानी समेत इनको मिली जमानत

यह भी पढ़ें : Cyclone Montha: छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, ऑरेंज अलर्ट के बाद मौसम विभाग ने अब जारी किया ये अलर्ट

Advertisement