Dhamtari News: जर्जर स्कूल में ठंड से हाल बेहाल, खुले आसमान के नीचे लग रही पाठशाला

CG News: ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और स्कूलों में तालाबंदी भी कर सकते हैं. इस दौरान अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी ने आश्वासन दिया कि जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन भेजा जाएगा और मौके पर जाकर स्कूल भवनों का निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dhamtari News: जर्जर स्कूल में ठंड से हाल बेहाल, खुले आसमान के नीचे लग रही पाठशाला

Dhamtari News: धमतरी जिले (Dhamtari) के नगरी ब्लॉक के गोहानपारा, बोकराबेड़ा और गिधावा गांवों में प्राथमिक स्कूलों (Primary Schools) की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. जर्जर स्कूल (Dilapidated School) भवनों के कारण बच्चों को ठंड में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करनी पड़ रही है. इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को अवगत कराया और शीघ्र समाधान की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों में कई स्कूल भवन लंबे समय से खराब हालत में हैं. इनमें से दो भवनों को तो पहले ही डिस्मेंटल किया जा चुका है, जबकि अन्य भवनों की स्थिति भी बेहद खराब है.

बच्चे और परिजन परेशान

बच्चों और उनके अभिभावकों में इस स्थिति को लेकर गहरी चिंता है. ठंड के मौसम में खुले में पढ़ाई करना बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों पर प्रतिकूल असर डाल रहा है.

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और स्कूलों में तालाबंदी भी कर सकते हैं. इस दौरान अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी ने आश्वासन दिया कि जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन भेजा जाएगा और मौके पर जाकर स्कूल भवनों का निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.

यह स्थिति न केवल शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करती है, बल्कि बच्चों के भविष्य पर भी सवाल खड़े करती है. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द नए भवनों का निर्माण किया जाए ताकि बच्चों को सुरक्षित और अनुकूल वातावरण में शिक्षा मिल सके.

यह भी पढ़ें : Vinod Kumar Shukla Passes Away: ज्ञानपीठ से सम्मानित वरिष्‍ठ साह‍ित्‍यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन

यह भी पढ़ें : Kodnar Police Camp: अब 'अबूझ'माड़ नहीं रहा; पुलिस कैंप से बेटियों की वापसी, बदलाव की नई सुबह

Advertisement

यह भी पढ़ें : Dhar Medical College: धार में PPP मोड पर देश का पहला मेडिकल कॉलेज; CM मोहन और जेपी नड्‌डा ने रखी नींव

यह भी पढ़ें : Abhyudaya MP Growth Summit 2025: अटल जयंती पर अमित शाह का दौरा; ग्वालियर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Advertisement