Samvidhan Mahotsav: राजनांदगांव में सात दिवसीय संविधान महोत्सव का होगा आयोजन, जटिलताओं को दूर करने का होगा प्रयास

Constitution Festival in CG: भारत के संविधान को जानने और समझने के प्रयास को लेकर राजनांदगांव में खास संविधान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं इस आयोजन में क्या कुछ खास होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रेस क्लब में आयोजकों ने दी संविधान महोत्सव की जानकारी

Rajnandgaon News: भारतीय संविधान (Indian Constitution) के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और संविधान के संबंध में जानकारी और इसके बारे में सरलता से लोगों को समझाने के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांनदगांव में सात दिवसीय भारतीय संविधान कथा (Indian Constitution Katha), किसान कोड़ा, देशक प्रशिक्षण और मेला प्रदर्शनी का आयोजन 20 नवंबर से 26 नवंबर तक शहर के स्टेट स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. राजनांदगांव प्रेस क्लब में आयोजकों ने प्रेसवार्ता लेकर इसकी जानकारी दी. संविधान को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की मदद से लोगों को संविधान को सरलता से और गहराई से जानने का मौका मिलेगा.

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

राजनांदगांव प्रेसक्लब में आजादी के 75 साल बाद छत्तीसगढ़ संस्कारधानी में पहली बार सात दिवसीय राष्ट्रग्रंथ भारतीय संविधान कथा, किसान कोड़ा, देशक प्रशिक्षण और मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. कर्तव्य न्याय भागीदारी आंदोलन और अन्य संस्थाओं के द्वारा इसे आयोजित किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को संविधान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना और संविधान को सरलता से समझाना है. विभिन्न माध्यमों से लोगों को संविधान के संबंध में जानकारी दी जाएगी और उन्हें संविधान से जुड़ी जटिलताओं को समझाया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Anti Naxal Operation: मारे गए नक्सलियों की हो गई शिनाख्त, इतने लाख रुपये के इनामी नक्सली किए गए ढेर

Advertisement

महोत्सव का ये है मुख्य उद्देश्य

संविधान महोत्सव का मुख्य उद्देश्य संविधान की जटिलताओं को लोगों को आसानी से समझाने का है. इसके लिए विभिन्न माध्यमों की मदद ली जाएगी. प्रदर्शनी और अन्य माध्यम से लोगों को संविधान के संबंध में जानकारी दी जाएगी. जिससे सरलता से लोग संविधान को समझ सके और अपने अधिकारों को जान सके. इसको लेकर संविधान महोत्सव का आयोजन सात दिनों तक जिले के स्टेट स्कूल मैदान में किया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CG Property Rules: नया रायपुर में तलाश रहे हैं प्रॉपर्टी? खरीदने से पहले जान लें नए नियम, सरकार ने रजिस्ट्री शुल्क को लेकर बदले नियम!