विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2025

Sculptor's Problem: थनौद के मूर्तिकारों के लिए मुसीबत बना भारतमाला प्रोजेक्ट, आजीविका पर गहराया संकट

Bharatmala Project: दुर्ग जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बना एक पुल यहां के मूर्तिकारों के लिए मुसीबत बन गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Sculptor's Problem: थनौद के मूर्तिकारों के लिए मुसीबत बना भारतमाला प्रोजेक्ट, आजीविका पर गहराया संकट
थनौद के मूर्तिकारों के लिए मुसीबत बना भारतमाला प्रोजेक्ट

Durg News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले का थनौद गांव अपनी अनूठी पहचान रखता है. यह गांव मूर्तिकला का गढ़ माना जाता है, जहां बनी खूबसूरत मूर्तियां न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंचती हैं. लेकिन, अब भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बना एक कम ऊंचाई वाला पुल इन मूर्तिकारों के लिए अभिशाप बन गया है... यह पुल गांव की कला और आजीविका को दांव पर लगा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

मूर्तिकारों की मुश्किल

थनौद गांव, जिसे कलाकारों का गांव कहा जाता है, यहां 50 से अधिक मूर्तिकार पीढ़ियों से मूर्तिकला की कला को जीवंत रखे हुए हैं. बचपन से ही मिट्टी को आकार देकर ये कारीगर ऐसी मूर्तियां बनाते हैं, जो देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. 20 से 22 फीट ऊंची इन मूर्तियों की मांग देशभर में है. लेकिन, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे इस कम ऊंचाई वाले पुल ने इन मूर्तिकारों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.

क्या है परेशानी?

  • मूर्तियों की ऊंचाई: 20-22 फीट, कभी-कभी इससे भी अधिक
  • पुल की ऊंचाई: मात्र 13 फीट
  • समस्या: इतनी ऊंची मूर्तियों को इस पुल के नीचे से ले जाना असंभव
  • दूसरा रास्ता?: गांव से बाहर जाने के अन्य रास्ते संकरे हैं और बिजली की तार बाधा बन रही हैं

ये भी पढ़ें :- बाजार में पांच लाख में मिलने वाले सामान को 15 लाख में खरीदा, साय सरकार ने प्रभारी सीएमओ पर लिया एक्शन

क्या कह रहे मुर्तिकार?

मूर्तिकार राधेश्याम चक्रधारी का दर्द छलक पड़ता है. वे बताते हैं, "हम सालों से मूर्तियां बनाते आ रहे हैं. हमारी कला देश के हर कोने में पहुंचती है. लेकिन, अब यह पुल हमारी आजीविका पर भारी पड़ रहा है. मूर्तियों को बाहर भेजना मुश्किल हो रहा है. गांव के दूसरे छोर पर मूर्तिकार शिवकुमार की पीड़ा भी कम नहीं. वे कहते हैं, "हमारा गांव अपनी विशाल और खूबसूरत मूर्तियों के लिए मशहूर है. अगर यह काम रुक गया, तो हमारा धंधा चौपट हो जाएगा. हमने नेताओं, मंत्रियों से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं."

ये भी पढ़ें :- MP Laptop Yojana: 12th के इन बच्चों को फ्री लैपटॉप, CM मोहन यादव इस तारीख को देंगे सौगात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close