बेमेतरा में Cooperative Society में बड़ा खाद घोटाला आया सामने, ऐसे किया गया 24 लाख रुपये का गोलमाल

Cooperative Society Scam: नवनिर्वाचित समिति के अध्यक्ष ने प्रबंधक के ऊपर रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर कर कई गोलमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि स्वयं समिति प्रबंधक की ओर से हस्ताक्षर कर उसमें सील लगा दी गयी है, इस बैठक और प्रस्ताव के बारे में उन्हें जानकारी ही नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cooperative Society Scam: बेमेतरा में हो गया समितियों में खेला!

Cooperative Society Scam in CG: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा (Bemetra) जिले की सेवा सहकारी समितियों (Cooperative Society) में घोटाले (Scam) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, कुछ दिन पूर्व सैगोना में 800 बोरी खाद घोटाले का मामला सामने आया था, अब फिर से दूसरा मामला सामने आया है. इस बार समिति में ₹24 लाख से अधिक के फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है. ये प्रकरण जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर कन्हेरा सेवा सहकारी समिति का है, जहां के प्रभारी प्रबंधक चंद्रभान चंद्राकर के ऊपर नवनियुक्त समिति के अध्यक्ष लोक सिंह वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इनकम टैक्स भुकतान के नाम पर सेविंग खाते से कृपाराम वर्मा के नाम पर व्यक्तिगत ₹24 लाख 91 हजार 390 का भुगतान किया गया है. इसके अलावा और अन्य फर्जी भुगतान की बात सामने आ रही है.

अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर

नवनिर्वाचित समिति के अध्यक्ष ने प्रबंधक के ऊपर रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर कर कई गोलमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि स्वयं समिति प्रबंधक की ओर से हस्ताक्षर कर उसमें सील लगा दी गयी है, इस बैठक और प्रस्ताव के बारे में उन्हें जानकारी ही नहीं है.

प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही का किया गया प्रस्ताव

सेवा सहकारी समिति कन्हेरा की बैठक प्रबंध कार्यकारिणी की ओर से रखी गई थी. जिसमें सहायक समिति प्रबंधक चंद्रभान चंद्राकर के कृतियों में जैसे धान खरीदी, केसीसी, खाद बीज सहित अन्य स्कंधों में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई, जिसके चलते समिति को आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसको लेकर सेवा नियम 2018 के अनुसार उनके खिलाफ अनुसात्मक कार्यवाही करते हुए ₹24 लाख 91 हजार 380 के भुगतान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

कलेक्टर से शिकायत

वहीं अध्यक्ष और समिति के पदाधिकारी की ओर से सेवा सहकारी समिति में हुए अनियमित को लेकर कलेक्टर से लिखित शिकायत दी गई है और साथ ही उनसे अनुरोध किया गया है कि जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा है कि कन्हेरा समिति को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है. इसको लेकर वह अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं और नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया है, अगर जांच के बाद अनियमितता पाई जाती है तो उनके खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP College: शॉर्ट अटेंडेंस पर सरकार सख्त! काॅलेज प्रोफेसर और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए जारी हुआ ये आदेश

यह भी पढ़ें : RR vs MI: राजस्थान vs मुंबई की जंग! पिंक सिटी में किसका जमेगा रंग? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Transfer Policy 2025: तबादला नीति पर मोहन सरकार की मंजूरी, जानिए कैसे होंगे सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर

यह भी पढ़ें : MP Police: 25 हजार अफसरों को मिलेगा गैजेट, हाईटेक बनेगी पुलिस! FIR, चालान से लेकर चार्जशीट तक सब डिजिटल

Advertisement