
Ward Reservation in Nagar Nikay Elections: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर होने वाली वार्डों के आरक्षण की प्रकिया (Ward Reservation Process) स्थगित कर दी गई है. अपरिहाय कारणों से इस प्रक्रिया को स्थगित किया गया है. बता दें कि कांकेर नगर पालिका समेत जिले के चार नगर पंचायतों के वार्डों का आरक्षण होना था. कलेक्टर द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अब 19 दिसंबर को इन वार्डों का आरक्षण होगा.
इन वार्डों का होना है आरक्षण
कांकेर नगर पालिका के 21 वार्ड और चार नगर पंचायत के 15-15 वार्डों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की जानी है. कांकेर नगर पालिका में सालों से कांग्रेस का कब्जा रहा है. ऐसे में इस बार भाजपा के लिए पालिका चुनाव में बड़ी चुनौती रहेगी. वहीं, कांग्रेस अपने इस अभेद किले को फिर से अपने पाले में लाने पूरी कोशिश करेगी. आरक्षण में हो रही देरी की वजह से पार्टियां अपनी तैयारी शुरू नहीं कर पा रही है. शहर के सभी 21 वार्ड के लिए दोनों ही प्रमुख पार्टियों में कई दावेदार है. आरक्षण की प्रक्रिया के बाद इसमें कई दावेदार कट सकते है.

ये भी पढ़ें :- PM Modi की उपस्थिति में पीकेसी परियोजना का जयपुर में MoU हुआ साइन, जानें-क्यों है एमपी-राजस्थान के लिए खास
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित
दूसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की प्रकिया अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. महानदी भवन, रायपुर से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित करने का पत्र जारी कर दिया है. इससे अब पंचायत चुनाव के दावेदारों को भी शासन के अगले आदेश तक अपने भविष्य को लेकर इंतजार करनी होगी.
ये भी पढ़ें :- Drunken Doctor: ड्यूटी पर नशे में धुत मिले धरती के भगवान, ठीक से खड़े भी नहीं पा रहे डॉक्टर साहब!