Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले (Dhamtari) में एक अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां के एक नर्सिंग होम में डॉक्टरों ने दुर्लभ ऑपरेशन (Rare Opration) किया है. डॉक्टर पहले तो इस मामले को देखकर हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने पेट दर्द की समस्या लेकर आए मरीज की जब जांच कराई तो पाया कि उसके पेट में गर्भाशय ( Uterus In Young Man Stomach) है. उसके बाद उन्होंने ऑपरेशन करके गर्भाशय को बाहर निकाला. अभी तक विश्व में इस बीमारी के 300 केस की पुष्टि की जा चुकी है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में यह पहला मामला सामने आया है.
पुरुष के पेट में गर्भाशय देख डॉक्टर हुए हैरान
25 सितंबर को कांकेर क्षेत्र के 27 वर्षीय अविवाहित युवक को उसके परिजनों द्वारा धमतरी के एक नर्सिंग होम में पेट दर्द और दायी जांघ में सूजन के इलाज के लिए लाए थे. डॉक्टर रोशन उपाध्याय द्वारा जांच की गई जिसमें पाया गया कि उसकी हर्निया फंसी हुई हैं और अंडकोष में भी समस्या है.डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की सलाह दी.
वहीं ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर्स ने पाया कि अंडकोष की दोनों तरफ की गोली, दांयी तरफ पेट में थी. यह बहुत ही दुर्लभ मामला था. शीघ्र ही ऑपरेशन थियेटर के अंदर मरीज के परिजनों को बुलाकर इसके बारे में जानकारी दी गई. परिजनों की अनुमति के बाद युवक के पेट के अंदर की स्थित गर्भाशय व नली को सर्जरी कर निकाला गया. वहीं दायी अंडकोष की गोली को पेट से निकालकर नीचे थैली में रखा गया. जिसे ORCHIDOPEXY कहते हैं और दाहिने तरफ के हार्निया का ऑपरेशन किया गया. इस सफल ऑपरेशन में डॉक्टर रोशन उपाध्याय, डॉ रश्मि उपाध्याय, डॉ प्रदीप देवांगन, डॉक्टर मार्टिन मुकेश शामिल थे.
यह भी पढ़ें : Dhar News : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का तंज- मध्य प्रदेश में राजा-महाराजा बिक गए आदिवासी नहीं
अब स्वस्थ है युवक
डॉक्टर के अनुसार जिस युवक का ऑपरेशन किया गया है, वह बिल्कुल स्वस्थ है. उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. ऑपरेशन के बाद युवक की एंडोक्रिनोलॉजिस्ट द्वारा जांच की सलाह भी दी गई है, ताकि उसे आगे किसी तरह की परेशानी ना हो. इस बीमारी की पहचान बताते हुए डॉक्टर उपाध्याय ने कहा कि बच्चों के जन्म के पश्चात उसके अंडकोष में गोली का नहीं पाया जाना, जांघ के हिस्से में सूजन होना, हर्निया का फंस जाना आदि कई ऐसे लक्षण है जिससे इस समस्या का पता चलता है. ऐसे मामले में डॉक्टर ने संबंधित चिकित्सा की सलाह व सोनोग्राफी, MRI या ऑपरेशन जांच करने के सलाह भी दी है.