PCC चीफ दीपक बैज के घर की रेकी कर रही पुलिस! पूर्व CM भूपेश ने सरकार पर लगाए आरोप

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल ने सरकार पर जासूसी करवाने का आरोप लगाया है. विधानसभा में ये मामला उठा सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अपने बंगले के बाहर दंतेवाड़ा पुलिस के अधिकारी से बात करते हुए PCC चीफ दीपक बैज.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के घर की रेकी हो रही है. गुरुवार को बैज के घर की रेकी करते हुए दंतेवाड़ा पुलिस के एक पुलिस अफसर को देखा गया है. मामला उजागर होते ही प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया है. भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय की सरकार को इस मामले में घेरा है. भूपेश ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को कौन सा डर सता रहा है कि विपक्ष के नेताओं की जासूसी करवा रही है?

ये है पूरा मामला

दरअसल दंतेवाड़ा के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम के खिलाफ दंतेवाड़ा के किरंदुल थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. प्रशासन ने उनकी संपत्ति भी जब्त की है. नीलामी की तारीख भी तय कर दी है. मामला हिरोली-डोकापारा की सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
दंतेवाड़ा में अवधेश सिंह गौतम के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बीच वे फरार बताए जा रहे हैं.पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा पुलिस के इंस्पेक्टर नरेश सलाम उनकी तलाश के लिए रायपुर गए हुए थे. जहां दीपक बैज के घर के बाहर रेकी करते हुए उन्हें कार्यकर्ताओं ने देखा. इसे बाद हड़कंप मच गया. दीपक बैज इस मामले में आज शुक्रवार की दोपहर प्रेस कांफ्रेंस लेंगे.

Advertisement

पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि -

Advertisement

“छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को कौन सा डर सता रहा है कि विपक्ष के नेताओं की जासूसी करवा रही है? रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के घर की जासूसी करते हुए एक पुलिस अधिकारी को पकड़ा गया है. यह लोकतंत्र के प्रति भाजपा के अविश्वास का एक और उदाहरण है.”

ये भी पढ़ें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की संपत्ति होगी नीलाम! प्रशासन ने जब्त कर तारीख भी तय की, जानें क्या है पूरा मामला

कार्यकर्ताओं को धमतरी में रोकने के आरोप

इधर इस पूरे मामले में कांग्रेस ने दीपक बैज के घर की रेकी करने का आरोप लगाया है. दंतेवाड़ा के इंस्पेक्टर और तीन पुलिस कर्मियों को रायपुर स्थित घर के बाहर देखा गया है. आरोप है कि 27 फ़रवरी की सुबह से दीपक बैज के घर की रेकी की जा रही है. दंतेवाड़ा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष व ठेकेदार अवधेश गौतम की तलाश में पुलिस रायपुर आई है. दीपक बैज ने दबाव बनाने का  आरोप लगाया है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इंस्पेक्टर नरेश सलाम ने बताया है कि दंतेवाड़ा के ASP RK बर्मन के निर्देश पर  रायपुर आए हैं. इधर कांग्रेसियों ने ये भी आरोप लगाया है कि दीपक बैज से रायपुर मिलने आ रहे जिला पंचायत सदस्यों को धमतरी में रोका गया है. 

ये भी पढ़ें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की आ गई तारीख, इस दिन होंगे चुनाव, जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू


 

Topics mentioned in this article