विज्ञापन

CG: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की संपत्ति होगी नीलाम! प्रशासन ने जब्त कर तारीख भी तय की, जानें क्या है पूरा मामला 

CG News: प्रशासन की जारी सूचना के मुताबिक भू-राजस्व बकाया वसूली के तहत बकायेदार की अचल संपत्ति का विक्रय होगा. 4 मार्च को इसे नीलाम करने की प्रक्रिया की जाएगी. 

CG: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की संपत्ति होगी नीलाम! प्रशासन ने जब्त कर तारीख भी तय की, जानें क्या है पूरा मामला 
दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष और जानें-माने ठेकेदार अवधेश सिंह गौतम.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष और जाने-माने ठेकेदार अवधेश सिंह गौतम की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त कर लिया है. इसके नीलामी की भी तारीख तय कर ली गई है. 

इसलिए लिया गया है फैसला 

दरअसल जिले के धुर-नक्सल प्रभावित क्षेत्र हिरोली-डोकापारा सड़क निर्माण के काम में भारी अनियमितता हुई है. ये मामला विधानसभा में उठा था. इसके बाद गृहमंत्री ने मामले के संबंध में FIR दर्ज करने और राशि वसूली के कार्रवाई के आदेश जारी किए थे. प्रशासन ने 20106117 रुपए वसूली के निर्देश ठेकेदार और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम को दिए थे.लेकिन अब तक उन्होंने राशि जमा नहीं की है.ऐसे में प्रशासन ने उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है. 

नीलामी की तैयारी 

तहसील कार्यालय कुआकोंडा से जारी सूचना के मुताबिक अवधेश सिंह गौतम निवासी ग्राम नकुलनार तहसील कुआकोंडा की अचल संपत्ति ग्राम हितावर भूमि खसरा नंबर 23/1,30,31,177,179,181,182, 183,231,254 कुल रकबा 3.44 हेक्टेयर, संपत्ति का (बाजार मूल्य नौ लाख छब्बीस हजार तीन सौ सन्तावन रुपए मात्र), ग्राम हितावर भूमि खसरा नंबर 25,26 कुल रकबा 0.040 हेक्टेयर,( दस हजार सात सौ बहत्तर रुपए मात्र,) ग्राम हितावर भूमि खसरा नंबर 837 कुल रकबा 0.2100 हेक्टेयर (छप्पन हजार पांच सौ पचास रुपए मात्र) ग्राम नकुलनार भूमि खसरा नंबर 645/1 कुल रकबा 0.0400 हेक्टेयर (आठ हजार दो सौ नौ रुपए मात्र,) ग्राम नकुलनार भूमि खसरा नंबर 645/2 कुल रकबा 0.0400 हेक्येटर(आठ हजार दो सौ नौ रु मात्र) पर भू राजस्व बकाया वसूली के खाते में देय 20106117.00 और आदेशिका शुल्क के लेखे में देय रुपए 7.00 की वसूली के लिए कुर्क की गई है. 

ये भी पढ़ें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की आ गई तारीख, इस दिन होंगे चुनाव, जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू

4 मार्च को होगी नीलामी

तहसीलदार ने बताया कि इसमें विक्रय के लिए निश्चित तारीख से पहले कुल देय राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो उक्त संपत्ति का लोक नीलाम द्वारा कुआकोंडा में 04 मार्च 2025 को 11 बजे विक्रय कर दिया जाएगा. विक्रय का विस्तार उक्त संपत्ति में  केवल उक्त बकायादार के स्वत्वों, स्वत्वाधिकारों और हितों तक परिसीमित होगा.

ये भी पढ़ें Election Date: जिला-जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख तय, BJP या कांग्रेस जानें किसका पलड़ा है भारी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close