No Work NO Payment: छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग काम से गायब रहने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है. एक आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि ड्यूटी से हदारद रहने वाले अफसर-कर्मियों को वेतन नहीं मिलेगा. राज्य स्तर से सभी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
आदेश जारी कर कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने पर "काम नहीं तो वेतन नहीं" के सिद्धांत का पालन होगा. आदेश के अनुसार समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इस माह के अनुपस्थित दिवस का वेतन आहरित नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है.
सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि 18 अगस्त 2025 से लगातार अनुपस्थित पाए जा रहे एनएचएम अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी तत्काल राज्य कार्यालय को भेजी जाए. निर्देश में यह भी कहा गया है कि सभी अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए, जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि अपने कार्यालय में उपस्थिति ना दिए जाने की अवस्था में उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके अंतर्गत उन्हें सेवा से पृथक भी किया जा सकता है.
पहले भी जारी हुआ था आदेश
एनएचएम द्वारा पहले भी आदेश जारी करने के बावजूद कई जिलों में अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे. इस स्थिति को "लोक हित के विरुद्ध और पूर्णतः अनुचित" मानते हुए शासन स्तर से आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें CG Cabinet: मंत्रियों की संख्या 14 होने के मामले में हाईकोर्ट में लगी याचिका, सुनवाई की मिली तारीख
ये भी पढ़ें "शिक्षक ने खाने में मिलाया फिनाइल..." बच्चों और स्टाफ के लोगों ने खोले कई राज, अफसरों ने दबाए रखा मामला