Chhattisgarh: आमने-सामने रहेंगे पूर्व और वर्तमान सीएम, भूपेश बघेल को मिला 'रमन सिंह का बंगला'

CG Bungalow allotted : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu deo sai) और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)आमने-सामने रहेंगे. गृह विभाग ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Raman Singh)का बंगला अलॉट किया गया है. इसके अलावा उप मुख्यमंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रियों को भी बंगला अलॉट हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Raipur News : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अब बंगले भी बदले जा रहे हैं. रायपुर (Raipur ) में CM House के सामने ही E1 बंगला भूपेश बघेल को अलॉट किया गया है. 2018 में सरकार बदलने के बाद यह बंगला पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को अलॉट किया गया था. लेकिन, वे यहां शिफ्ट नहीं हुए थे.अब फिर से भाजपा सरकार बनने के बाद यह बंगला पूर्व मुख्यमंत्री के नाते भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को दिया गया है. 

ऐसा है पूर्व सीएम का बंगला

भूपेश बघेल को जो बंगला  (Bungalow) अलॉट हुआ है, उसका  कैंपस  32,000 स्क्वायर फीट का है. इस बंगले में 14 कमरे हैं. यह बंगला अलॉट होते ही रिनोवेशन का काम शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि  भूपेश बघेल इसी महीने बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं. उन्होंने अभी सीएम आवास खाली नहीं किया है. सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo sai) अभी पहुना में ही रह रहे हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़े CM का क्रिकेट प्रेम : BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली से विष्ण देव साय ने कहा- लकड़ी से खुद बनाता था बैट

Advertisement

इन्हें यहां मिला

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) को डॉ. चरणदास महंत का बंगला, डिप्टी सीएम अरुण साव को टीएस सिंह देव का बंगला और डिप्टी सीएम विजय शर्मा को ताम्रध्वज साहू का बंगला अलॉट किया गया है. विष्णु कैबिनेट के मंत्रियों को भी बंगला अलॉट हुआ है. राम विचार नेताम को कवासी लखमा का बंगला, केदार कश्यप को अनिला भेड़िया का बंगला,ओपी चौधरी को जय सिंह अग्रवाल का, किरण देव को मोहन मरकाम का सरकारी बंगला मिला है. पूर्व मंत्रियों के सरकारी बंगले खाली करते ही, ये सारे मंत्री इन बंगलों में शिफ्ट हो जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़े Ram Mandir Ayodhya : मंदिर में लोहा और जमीन के ऊपर कंक्रीट नहीं, जानिए जन्मभूमि परिसर की विशेषताएं