Raipur: चुनावों से पहले बेरोजगार युवाओं को साधने के लिए कांग्रेस सरकार ने 3 महीने में निकाली 13 हजार भर्तियां

Raipur: पिछले 3 महीने में अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर करीब 13 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए. शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग की भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. शिक्षा विभाग में नियुक्तियां भी दी जा चुकी हैं, लेकिन कई ऐसी भर्तियां भी हैं, जो विज्ञापन जारी होने के बाद भी अटक सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रायपुर:

Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों का ऐलान कभी हो सकता है. चुनाव से पहले बेरोजगार युवाओं को साधने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके तहत ही पिछले 3 महीने में अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर करीब 13 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए. शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग की भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. शिक्षा विभाग में नियुक्तियां भी दी जा चुकी हैं, लेकिन कई ऐसी भर्तियां भी हैं, जो विज्ञापन जारी होने के बाद भी अटक सकती हैं. क्योंकि प्रदेश में कभी आचार सहिंता लग सकती है. यही कारण है कि भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद भी परीक्षा की तारीख अब तक जारी नहीं की गई है. सभी परीक्षाएं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG व्यापम) द्वारा ली जानी है.

इन विभागों में जारी है भर्ती की प्रक्रिया

पुलिस विभाग

सिपाही, ट्रेडमैन के 6 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

20 अक्टूबर से मंगाए जा रहे आवेदन

छत्तीसगढ़ कृषि विपणन मंडी बोर्ड

सयायक संचाल के 2, सचिव वरिष्ठ के 10, सचिव कनिष्ठ के 18 पदों पर भर्ती के लिए 4 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MPPSC राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां देखें लास्ट डेट 

एपेक्स, राज्य सहकारी बैंक मर्यादित 

अलग-अलग 26 पदों के लिए 15 और 29 अक्टूबर को परीक्षा की तिथि घोषित है, लेकिन आचार सहिंता लागू होने के बाद प्रक्रिया अटक सकती है.

Advertisement

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी

305 पदों पर भर्ती के लिए 29 सितंबर से 26 अक्टूबर 2023 तक आवेदन मंगाए गए हैं, लेकिन परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है.

Advertisement

इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड 
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के असिसटेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 429 पदों पर भर्ती 22 सितंबर से 14 अक्टूबर तक आवेदन मंगाए गए हैं, लेकिन परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- AIIMS Bhopal Recruitment 2023 : एम्स ग्रुप-सी के 233 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, देखें डिटेल्स

Topics mentioned in this article