विज्ञापन

Freedom of Speech: विंध्य व्यापार मेले में हंगामा, CM मोहन की मौजूदगी में युवक ने किसे कहा Vyapam का सरगना

Vindhya Vyapar Mela Satna: हालात को बिगड़ते देख मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को काबू में लिया. पुलिस ने उसे पकड़कर कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाकर स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना के बाद मंच पर मौजूद नेताओं और अधिकारियों ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

Freedom of Speech: विंध्य व्यापार मेले में हंगामा, CM मोहन की मौजूदगी में युवक ने किसे कहा Vyapam का सरगना
Vindhya Vyapar Mela Satna: विंध्य व्यापार मेले में हंगामा, CM मोहन की मौजूदगी में युवक ने किसे कहा Vyapam का सरगना

Vindhya Vyapar Mela Satna: सतना (Satna) जिले के बीटीआई ग्राउंड (BTI Ground) में आयोजित विंध्य व्यापार मेले (Vindhya Vyapar Mela) के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने कार्यक्रम के बीच अचानक हंगामा खड़ा कर दिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और नेता (BJP Leader) मंच पर मौजूद थे. इसी दौरान युवक मंच की ओर बढ़ते हुए व्यापम घोटाले (Vyapam Scam) को लेकर कुछ कहने की कोशिश करने लगा. आइए जानते हैं क्या हुआ?

ऐसे मच गया हंगामा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने खुद को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (फ्रीडम ऑफ स्पीच) का हवाला देते हुए जोर-शोर से अपनी बात रखनी चाही और सुधीर सिंह भदौरिया को व्यापम घोटाले का मास्टरमाइंड बताया. युवक के इस कृत्य से कुछ देर के लिए कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो गया और वहां मौजूद सुरक्षा व्यवस्था सतर्क हो गई.

हालात को बिगड़ते देख मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को काबू में लिया. पुलिस ने उसे पकड़कर कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाकर स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना के बाद मंच पर मौजूद नेताओं और अधिकारियों ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

फिलहाल युवक की पहचान और उसके इरादों को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करने और सार्वजनिक कार्यक्रम में अव्यवस्था फैलाने के मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. घटना को लेकर पूरे मेले में कुछ समय तक चर्चाओं का माहौल बना रहा.

यह भी पढ़ें :Viral MMS: सावधान! विंध्य व्यापार मेला के बाथरूम में बना अश्लील वीडियो वायरल; FIR के बाद जांच शुरू

यह भी पढ़ें :Suicide Viral Video: 'राम-राम! अब जीने की हिम्मत नहीं'; ये कहकर युवक ने खाया जहर, क्यों मौत को लगाया गले?

यह भी पढ़ें :Minor Girl Sold: हरदा में नाबालिग को शादी के लिए बेचा, पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, रेप समेत कई धाराएं दर्ज

यह भी पढ़ें :BJP नेता ने दिया भड़काऊ भाषण; शांति भंग करने के प्रयास का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close