Raigarh Double Murder: दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, मुआवजा राशि को लेकर दादी-पिता को उतारा मौत के घाट, बेटे समेत 2 गिरफ्तार

Raigarh Double Murder Case: रायगढ़ दोहरे हत्याकांड मामले में घरघोड़ा पुलिस पिता की हत्या करने वाले बेटे समेत दो को गिरफ्तार किया है. आरोपी बेटे ने जमीन मुआवजा की राशि बंटवारे को लेकर घटना को अंजाम दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raigarh double murder case Big revelation: रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रायकेरा में दशहरे की रात घटित दोहरे हत्याकांड का राज आखिरकार खुल गया है. इस जघन्य वारदात से जहां पूरा गांव दहशत में था, वहीं पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश कर दिया है. घरघोड़ा पुलिस ने मृतक के बेटे रविशंकर सिदार और उसके सहयोगी रामप्रसाद सिदार को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि हत्या की जड़ में जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर चला आ रहा पारिवारिक विवाद था.

पिता और दादी का हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, 3 अक्टूबर को ग्राम रायकेरा के कोटवार सकिर्तन राठिया ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव के घुराउ राम सिदार (60) और उनकी सास सुकमेत सिदार (70) के शव उनके घर की परछी में पड़े हैं. दोनों की गला दबाकर हत्या की गई थी. सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी, थाना प्रभारी घरघोड़ा और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि दोनों की मौत गला घोंटने और सिर पर वार के कारण हुई है. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की. संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के बेटे रविशंकर सिदार और उसके रिश्तेदार रामप्रसाद सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.

जमीन मुआवजा राशि बंटवारे को लेकर दिया था घटना 

आरोपियों ने बताया कि मृतक घुराउ राम और आरोपी रामप्रसाद के बीच एनटीपीसी से मिले मुआवजा धन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. कई बार झगड़ा होने के बावजूद सुलह नहीं हो पाई थी. इसी रंजिश में 2 अक्टूबर की शाम दोनों ने मिलकर साजिश रची. रविशंकर ने अपने पिता घुराउ राम की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. जब सुकमेत सिदार ने इस घटना का विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उनकी भी हत्या कर दी.

Advertisement

आरोपी को भेजा गया जेल 

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा चुकी है और यह पारिवारिक विवाद के चलते की गई योजनाबद्ध हत्या थी. इस घटना से रायकेरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अब भी हैरान हैं कि मुआवजे की रकम ने एक बेटे को अपने ही पिता और दादी का हत्यारा बना दिया.

ये भी पढ़े: CM विष्णु देव साय लेंगे कलेक्टर और SP की बैठक, डीएफओ भी होंगे शामिल, 'गुड गवर्नेस' पर होगी चर्चा 

Advertisement

ये भी पढ़े: Chhattisgarh को मिला पहला राष्ट्रीय राजमार्ग टनल, सिर्फ 12 महीनों में निर्माण कार्य पूरा, जानिए 2.79KM लंबी सुरंग की खासियत

ये भी पढ़े: Indore school bus fire: इंदौर में बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी भीषण आग, 10 से ज्यादा बच्चे हादसे के वक्त थे सवार

Advertisement
Topics mentioned in this article