PKL Season 11: 'ले पंगा'... बिलासपुर के 'संस्कार' ने कबड्‌डी में दिखाया दम, इस टीम के साथ जीता खिताब

Pro Kabaddi League Season 11: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स की ओर से खेलते हुए फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. कबड्डी खिलाड़ी संस्कार मिश्रा ने कहा कि इस मुकाम पर पहुचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है. हमें हमेशा बड़ा सपना देखना चाहिए तभी आप सफल होंगे. उन्होंने टीम की जीत का श्रेय हरियाणा स्टिलर्स के कोच मनिंदर सिंह को दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL Season 11) में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने अपने शानदार प्रदर्शन से पहली बार चैंपियन का खिताब हासिल किया. इस ऐतिहासिक जीत में बिलासपुर (Bilaspur) के चिंगराजपारा स्थित कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी संस्कार मिश्रा का अहम योगदान रहा. संस्कार ने अपने खेल कौशल से न केवल टीम को मजबूती दी, बल्कि महत्वपूर्ण मैचों में रेड प्वाइंट्स अर्जित कर अपनी उपयोगिता साबित की. संस्कार मिश्रा को न्यू यंग प्लेयर कैटेगरी में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने 9 लाख रुपये की बोली लगाकर शामिल किया था. 6 फीट 2 इंच लंबाई के इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में सुपर रेड के जरिए तीन अंक अर्जित किए. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें टीम में एक अहम स्थान दिलाया. चिंगराजपारा स्थित कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र में हेमंत यादव की देखरेख में संस्कार ने कड़ी मेहनत की है.

ऐसा रहा है सफर

2022 में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में डॉक्टर सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में न्यू यंग प्लेयर की सूची में जगह मिली. इसके अलावा, 66वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भी उनके खेल की काफी सराहना हुई थी.

Advertisement
संस्कार की यह उपलब्धि न केवल बिलासपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है. उनकी सफलता ने क्षेत्र के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा दी है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करना चाहते हैं.

संस्कार की इस सफलता पर बिलासपुर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जीवन मिश्रा, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव, नगर कबड्डी संघ के अध्यक्ष अवध राम चंद्राकर सहित कई खेल प्रेमियों और कोचों ने बधाई दी. प्रशिक्षकों ने उनकी मेहनत और लगन को इस सफलता का आधार बताया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : बस्तर के लाल ने किया कमाल, CM विष्णुदेव ने कहा-आदित्य ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया, जानिए सफलता की कहानी

Advertisement

यह भी पढ़ें : Savitribai Phule Jayanti 2025: स्त्रियां सिर्फ रसोई व खेत... सावित्रीबाई फुले जयंती पर जानिए उनका जीवन

यह भी पढ़ें : जानें कौन है महाकौशल की बेटी रुबीना, जिसने पैरा-शूटिंग में अपने नाम किया अर्जुन अवॉर्ड,ऐसा रहा संघर्ष

यह भी पढ़ें : Indian Army: किसान परिवार की बेटी वीणा साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, जानिए इनकी सक्सेस स्टोरी