CG Jail Prisoners: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जेलों में सजा काट रहे कैदियों का गंगा जल से स्नान कराया गया. कैदियों को जेलों में गंगा जल से स्नान कराने का विशेष आयोजन सेंट्रल जेल, जिला जेल और सब-जेल में किया गया, जहां कैदियों को गंगा जल से स्नान कराया जा रहा है.
महिला पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 40-50 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
गंगा जल से स्नान का सुख पाने वाले कैदियों में दिखा जबर्दस्त उत्साह
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के अनोखे पहल के तहत जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई और महाकुंभ के मौके पर गंगा जल से स्नान का सुख पाने वाले कैदियों में भी जबर्दस्त उत्साह देखा गया. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कैदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए सरकार आगे भी ऐसे आयोजन करेगी.
कैदियों की आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के लिए विशेष आयोजन
गौरतलब है महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज जाने वालों की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है. 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि पर्व के दिन अंतिम स्नान है, जिसके बाद महाकुंभ 2025 समाप्त हो जाएगा. महाकुंभ में स्नान के लिए देश-दुनिया से भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, अब जेलों में बंद कैदियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने यह विशेष आयोजन किया.
ये भी पढ़ें-अब मध्य प्रदेश छोड़कर राजस्थान जा रहे हैं बंजारा समुदाय के लोग, जानिए पलायन की क्या है बड़ी वजह?