विज्ञापन

अब मध्य प्रदेश छोड़कर राजस्थान जा रहे हैं बंजारा समुदाय के लोग, जानिए पलायन की क्या है बड़ी वजह?

MP Ghumantu Banjara Community: राजस्थान में सरसों की फसल कटाई शुरू हो गई है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के मजदूर वर्ग रोजगार की तलाश में लगातार पलायन कर रहे हैं. पलायन करने वाल ज्यादातर लोग घुमंतू बंजारा हैं, जो घर बार छोड़कर राजस्थान कूच कर रहे हैं.

अब मध्य प्रदेश छोड़कर राजस्थान जा रहे हैं बंजारा समुदाय के लोग, जानिए पलायन की क्या है बड़ी वजह?
labourers migrating rajasthan from MP

MP Labour Migration: मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या रोजगार की तलाश में बेरोजगार मजदूरों के पलयान की खबर सामने आ रही है. मध्य प्रदेश से पलायन को मजबूर सभी लोग मजदूर वर्ग के हैं, जो पड़ोसी राज्य राजस्थान की ओर कूच कर रहे हैं. राजस्थान जाने वाले सभी मजदूर पड़ोसी राज्य राजस्थान में सरसों की फसल कटाई शुरू होने से पलायन कर रहे हैं. 

Degree Vs Skill: भारत में आधे से अधिक ग्रेजुएट नौकरी के काबिल नहीं, जानें आपके प्रदेश का हाल?

राजस्थान में सरसों की फसल की कटाई शुरू हो गई है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के मजदूर वर्ग रोजगार की तलाश में लगातार पलायन कर रहे हैं. पलायन करने वाल ज्यादातर लोग घुमंतू बंजारा हैं, जो घर बार छोड़कर राजस्थान कूच कर रहे हैं.

सरसों की कटाई के दौरान मजदूरों की डिमांड एकाएक बढ़ जाती है

रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में सरसों की फसल पक गई है और वहां सरसों की कटाई काम इस समय जोरों पर शुरू हो गई है, सरसों की कटाई के दौरान मजदूरों की डिमांड एकाएक बढ़ जाती है. ऐसे में रोजगार की तलाश के लिए घुमंतु बंजारा समुदाय के लिए राजस्थान को जोड़ने वाले सीमावर्ती जिलों से बड़ी संख्या में मजदूरी के लिए कूच कर रहे हैं. 

मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में बड़ी संख्या में हैं बंजारा समुदाय

गौरतलब है मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में बड़ी संख्या में घुमंतू बंजारा समुदाय के लिए लोग रहते हैं और अक्सर मजदूरी की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर पलायन करते रहते हैं. पलायन करने वालों में घुमंतू बंजारा समुदाय के लोग अपना पूरा घरबार लेकर कूच करते हैं.

मध्य प्रदेश के झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, गुना, राजगढ़, आगरमालावा, शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना ज़िले राजस्थान के सीमावर्ती जिले हैं. घुमंतु समुदाय के लोग जब स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिलता है, तो अपने गुजर-बसर के लिए राजस्थान में मजदूरी करने चल जाते हैं.

स्थानीय रोजगार नहीं मिलने पर राजस्थान पलायन कर जाते हैं लोग

मध्य प्रदेश के झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, गुना, राजगढ़, आगरमालावा, शिवपुरी, श्योपुर, और मुरैना ज़िले राजस्थान के सीमावर्ती जिले हैं और दोनों राज्यों की सीमा पर रहने वाले घुमंतु समुदाय के लोग जब स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिलता है, तो अपने गुजर-बसर के लिए राजस्थान में मजदूरी करने चल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Salute To MAA: मां को रोटी के लिए तरसाने वाले बेटे को एसडीएम ने भेजा जेल, एक सैल्यूट तो बनता है!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close