बुरा हाल! खाट पर अस्पताल जाती गर्भवती महिला की यह तस्वीर खोल रही व्यवस्थाओं की पोल

भाजपा नेता आलोक दुबे ने कहा, 'जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह बहुत ही शर्म की बात है. यहां के जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए था.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सरगुजा में खाट पर लेट कर अस्पताल जाती महिला

Ambikapur News : स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सरगुजा (Surguja) की स्थिति क्या है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एक गर्भवती महिला को खाट पर ढोकर डायल 112 वाहन तक पहुंचाया गया. तब जाकर जच्चा-बच्चा की जान बचाई गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

दरअसल मामला सरगुजा जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम रनपुरकला के आश्रित ग्राम पीपर धसका का है, जहां एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डायल 112 को फोन कर बुलाया गया. लेकिन रास्ता न होने के चलते डायल 112 वाहन गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ही खड़ी रही है. ऐसे में गर्भवती महिला के परिजनों ने किसी तरह खाट पर ढोकर उसे डायल 112 वाहन तक पहुंचाया, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला ने स्वास्थ्य शिशु को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वास्थ्य है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Election: आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा में क्यों खिसकी कांग्रेस की जमीन? जानिए पूरा समीकरण

Advertisement

बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

गौरतलब है कि ग्राम रनपुरकला के पीपर धसका माहौला के ग्रामीणों ने वर्षों से सड़क की मांग को लेकर कई बार शासन सहित जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन आज तक इन ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हो सकी. भाजपा नेता आलोक दुबे ने कहा, 'जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह बहुत ही शर्म की बात है. यहां के जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए था.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश विधानसभा से हटी पंडित नेहरू की तस्वीर, अंबेडकर को मिली जगह से कांग्रेस को ये है 'ऐतराज'

जल्द सड़क बनाने का वादा

उन्होंने पूर्व में रही कांग्रेस की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किया है. यही वजह है कि आज तक यहां के ग्रामीणों को सड़क नहीं मिल पाई और इसीलिए ग्रामीणों को गर्भवती महिला को खाट पर ढोकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है. अब भाजपा नेता ने वर्तमान में भाजपा की सरकार बनने पर जल्द यहां सड़क बनाने की बात कही है.

Topics mentioned in this article