!['भाजपा के लिए काम करें, वरना...', छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में BJP विधायक की खुली धमकी 'भाजपा के लिए काम करें, वरना...', छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में BJP विधायक की खुली धमकी](https://c.ndtvimg.com/2025-02/60e7s23o_bjp-mla-shakuntala-porte_625x300_10_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Surajpur News: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र की भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह, मंच से भाषण देते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों को खुली धमकी देती हुई दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ नहीं देगा, मैं उसका काम नहीं करूंगी. यह भाषण नगर पंचायत जरही में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन का बताया जा रहा है. ऐसे में आम नागरिक समेत निर्दलीय प्रत्याशियों में ऐसे बयान से नाराजगी भी देखी जा रही है.
चुनावी माहौल में बढ़ा तनाव, कांग्रेस को मिला मुद्दा
नगर निकाय पंचायत चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इस बीच विधायक पोर्ते के विवादित बयान ने भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जहां भाजपा के बड़े नेता इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं, चुनावी माहौल में विपक्षी कांग्रेस को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया.
कांग्रेस इसे चुनाव में भुनाने की कोशिश में लगी है तो कांग्रेसी भाजपा पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे हैं. ऐसे बयानों को जनता के प्रति उनकी असंवेदनशीलता से जोड़ कर भी देख रहे हैं. वहीं, राजनीतिक जानकारों कि मानें तो इस तरह के बयान पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
NDTV पर बयान से विधायक ने किया इनकार
जब यह मामला सुर्खियों में आया तो NDTV ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और कार्यकर्ता सम्मेलन व प्रचार के दौरान ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया ली. इस पर उन्होंने अपने बयान से साफ इनकार करते हुए कहा कि उनका बयान उनकी पार्टी से जुड़े लोगों के लिए था.
विधायक ने क्या कहा
हालाकि बयान में यह साफ सुना जा सकता है कि जो भी निर्दलीय प्रत्याशी खड़े हैं. वह भाजपा के लिए काम करें, वरना मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचेगा. मैं उन्हीं का काम करूंगी, उन्हीं के साथ चलूंगी जो भारतीय जनता पार्टी का काम करेंगे. कल के दिन वे लोग मेरे पास समस्या लेकर नहीं आएगे, क्योंकि एक-एक पल की खबर विधायक को होती है.
मैदान में 3 निर्दलीय प्रत्याशी
जरही नगर पंचायत में भाजपा, कांग्रेस के अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. ऐसे में इस बार का जो समीकरण है. भाजपा और कांग्रेस के मुकाबले यहां निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में नजर आ रहा है. जिसे लेकर बीते दिनों भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था, इसी दौरान विधायक शकुंतला ने पोर्ते यह बयान दिया था.
ये भी पढ़ें- Goods Train Derailed: कटनी में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, सागर और दमोह जाने वाली ट्रेनें प्रभावित