Chhattisgarh: टूरिस्ट डेस्टिनेशन अमृतधारा में बिजली गुल, ग्रामीण परेशान, पर्यटकों के लिए राह नहीं आसान

No Electricity: बारिश के मौसम में बिजली गुल होने के कारण ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हैं. वह भी उस इलाके में जो पर्यटकों के लिए एक मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गांव वालों को नसीब नहीं हो रही बिजली

Electricity Problem in CG: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थल अमृतधारा (Amritdhara) में पिछले एक सप्ताह से बिजली गुल है. यहां के ग्रामीण परेशान हैं और बारिश के मौसम में सांप, बिच्छू सहित जंगली जानवरों का डर बना हुआ है. बिजली विभाग (Electricity Department) को सूचना देने के बाद भी कर्मचारी सुधार करने नहीं पहुंचे. इस हालत में पर्यटकों के लिए यहां आना, रहना और घूमना मुश्किल हो गया है.  

एक हफ्ते से गायब है बिजली

ग्राम पंचायत लाई के अमृत धारा में लगभग 20 से 25 घर में लोग परिवार के साथ रहते हैं. अमृतधारा पर्यटन स्थल में व्यावसायिक परिसर भी बनाए गए हैं, जहां लोग व्यापार करते हैं. लेकिन,पिछले एक सप्ताह से अमृत धारा में अंधेरा छाया हुआ है.बरसात के मौसम में जहरीले कीड़े-मकोड़े का डर हमेशा बना रहता है. मामले में बिजली विभाग को कई बार मौखिक सूचना दी गई. बावजूद इसके एक सप्ताह में बिजली नहीं बन पाई. ट्रांसफार्मर की भी देखरेख नहीं की जाती है. यहां बिजली विभाग के कर्मचारी कभी भी नहीं आते हैं. अमृतधारा में आए दिन बिजली गुल रहती है. 

Advertisement

अमृतधारा में गांव वालों को नसीब नहीं हो रही बिजली

एक हफ्ते में भी पता नहीं लगा बिजली गुल होने का कारण

ग्रामीणों ने बताया कि मामले में बिजली विभाग को कई बार मौखिक सूचना दी गई हैं. इसके बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मी नहीं पहुंच सके हैं. ट्रांसफार्मर की देखरेख करने के लिए भी यहां बिजली विभाग के कर्मी नहीं आते हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका हैं, ट्रांसफार्मर के खराब होने की वजह से बिजली सप्लाई ठप हुई है या किसी अन्य फॉल्ट की वजह से बिजली सप्लाई ठप हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: वाहन चलाते समय लिमिट क्रॉस की, तो पुलिस की रफ्तार से नहीं बचेंगे, जाने क्या है मामला

Advertisement

हो सकता है बड़ा आर्थिक नुकसान

इन दिनों अच्छी बारिश होने की वजह से वाटरफॉल का विहंगम दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में जल्द ही बिजली सप्लाई नियमित करने सुधार नहीं किया गया, तो ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान होगा क्योंकि लाई ग्राम पंचायत से अंदर करीब 7 किमी दूर लोग अमृतधारा जलप्रपात देखने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में मुख्य पर्यटन स्थल पर अंधेरा होने से किसी भी प्रकार के हादसे की आशंका बनी हुई हैं. 

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट, हत्यारों की ऐसी शातिरता देख चौंक जाएंगे आप 

Topics mentioned in this article