बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने 63 किग्रा चांदी के जेवर के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है. उसके पास से 1,781 जोड़ी पायल और 149 जोड़ी चांदी की चैन बरामद की गईं जिनकी कीमत 44 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक ने बताया कि वह यह चांदी उत्तर प्रदेश के मथुरा से बिलासपुर बेचने आया था. उसके पास मौके पर चांदी के आभूषण से जुड़े दस्तावेज और बिल नहीं थे जिसके बाद पुलिस ने चांदी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की.
आरोपी के पास से जब्त की गई चांदी का कुल वजन 63 किग्रा बताया जा रहा है. बिलासपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सीताराम मंदिर के पास गोडपारा में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया जो भारी मात्रा में चांदी लेकर जा रहा था.
पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह चांदी के जेवरों को मथुरा (उत्तर प्रदेश) से बिक्री करने के लिए बिलासपुर लाया था. उसके पास चांदी के उक्त जेवरों के संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज या बिल नहीं थे.
यह भी पढ़ें : अंबिकापुर : लूटपाट के इरादे से शातिर बदमाशों ने की थी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
चेक पॉइंट लगाकर जांच कर रही पुलिस
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध रूप से सोने-चांदी के आभूषण, सामग्री, साड़ी, कपड़े और पैसों का परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जब्त किए गए चांदी के आभूषणों को चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए बांटे जाने की आशंका है. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिलासपुर पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में चेक पॉइंट लगाकर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : अंबिकापुर : ड्रग्स बेचती हुई महिला गिरफ्तार, 3 लाख रुपए की ब्राउन शुगर जब्त
पुलिस ने जब्त की लाखों की साड़ियां
शनिवार को अलग-अलग जगहों पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 6 लाख रुपए की नगदी और लाखों रुपए की अवैध साड़ियां बरामद की थीं. पुलिस का अंदेशा है कि जब्त की गई रकम और साड़ियां चुनाव में वोटर्स को प्रलोभन देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थीं. पुलिस ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में चेक पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. इसके अलावा जिन वाहनों से जब्त हुआ सामान ले जाया जा रहा था, उन गाड़ियों को जब्त कर आगे की जांच चल रही है.