CG में राष्ट्रपति के 'दत्तक पुत्रों' को नहीं मिल पा रहीं बुनियादी सुविधाएं, कलेक्टर ऑफिस में लगाई गुहार

PM JANMAN: सरगुजा के भकूर्मा गांव में पीएम जनमन योजना का विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के लोगों को लाभ होता दिखाई नजर नहीं आ रहा है, यही वजह है कि अब अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए विशेष जनजाति के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी बात रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM JANMAN: राष्ट्रपति के 'दत्तक पुत्रों' को नहीं पा रहीं बुनियादी सुविधाएं

Pahari Korwa Tribals: सरगुजा के विशेष संरक्षित जाति (PVTG) व राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा (Pahari Korwa) को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाएं प्रदेश सहित सरगुजा जिले में भी संचालित की जा रही हैं. पीएम जनमन योजना (PM JAMMAN Yojana) के जरिए इन पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों पक्का मकान, इनके गांव तक सड़क, पानी व बिजली सहित आदि की व्यवस्था करना है, लेकिन ये सब महज फाइलों में चल रहा है. यही कारण है कि इन पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को बुनियादी आवश्यकताओं के लिए लंम्बी दूरी तय करके अम्बिकापुर कलेक्टर कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है.

क्या है मामला?

सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर स्थित गांव भकूर्मा में पीएम जनमन योजना का विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के लोगों को लाभ होता दिखाई नजर नहीं आ रहा है, यही वजह है कि अब अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए विशेष जनजाति के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को अपने गांव में मूलभूत सुविधा जैसे सड़क बिजली पानी और आंगनवाड़ी की मांग को लेकर ज्ञापन सौपना पड़ रहा है.

New Aadhar App: अब आधार की कॉपी लेकर घूमने की टेंशन खत्म! सरकार ने जारी किया नया एप, जानिए क्या है खासियत

ऐसा नहीं है कि जिला प्रशासन के अधिकारी इस भकूर्मा गांव से अंजान है बल्कि स्वयं सरगुजा कलेक्टर 25 सितंबर 2024 को भकूर्मा गांव जाकर गांव का निरीक्षण भी किया था, जिसके बाद विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि आपके घर तक पीएम जनमन योजना के तहत सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधा जल्द ही मुहैया कराई जाएंगी.

Advertisement

GT vs RR: गुजरात vs राजस्थान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी जंग! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे है आंकड़े

बावजूद आज तक वहां मूलभूत सुविधा नहीं पहुंच सकी है, लिहाजा विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोग कलेक्टर पहुंचकर जिला प्रशासन से गुहार लगाने को मजबूर है.

Advertisement

अधिकारी का क्या कहना है?

अम्बिकापुर के तहसीलदार उमेश कुमार बाज से बात हुई तो उन्होंने पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को पेयजल सहित अन्य सुविधाएं जल्द मुहैया कराएं जाने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें : नक्सलवाद को लेकर CG सरकार का काम बढ़िया! कांग्रेस के सीनियर नेता ने डिप्टी CM से की तारीफ, देखिए वीडियो

Advertisement

यह भी पढ़ें : Durg Rape Murder Case: 6 साल की बच्ची के रेप मर्डर केस में SIT गठित, पुलिस ने क्या कहा जानिए