PM Awas Yojana New Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) के तहत बड़े पैमाने पर गरीबों के घर बनाए जा रहे हैं, इसका फायदा ये हुआ है कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 45 हजार 373 आवासों की स्वीकृति दी गई. इनमें से 45 हजार 243 को प्रथम किश्त, 44 हजार 420 को प्रथम और द्वितीय किश्त, 43 हजार 297 को प्रथम, द्वितीय और तृतीय किश्त और 27 हजार 128 को चारों किश्तों की राशि भुगतान की जा चुकी है.
तेजी निर्माण के दिए निर्देश
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी जनपद पंचायतों के अधिकारियों की बैठक कर समस्त अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने और शेष किश्त की राशि हितग्राहियों को भुगतान करने के निर्देश दिए गए, ताकि आवास निर्माण कार्य तेज गति से शुरू किया जा सके और हितग्राही अपने पक्के अशियानों को पूर्ण होने पर अपना आशियाना बसा सकें.
41 हजार 985 आवास हो चुके हैं पूर्ण
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया कि योजनांतर्गत जिले के स्थायी प्रतिक्षा सूची में कुल 64 हजार 992 हितग्राही शामिल हैं, जिनमें अब तक 45 हजार 373 आवासों को स्वीकृत कर 41 हजार 985 आवासों को पूर्ण कराया गया है. जहां हितग्राही खुशहाली के साथ अपने पक्के आवासों में निवासरत हैं. 41 हजार 985 पूर्ण आवासों में जनपद पंचायत बलौदा बाजार में 10 हजार 415, भाटापारा में 5 हजार 59, कसडोल में 11 हजार 463, पलारी में 8 हजार 993 और सिमगा में 6 हजार 55 आवास शामिल हैं.
2016 में शुरू हुई थी योजना
शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2016-17 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य बेघर और जीर्ण-शीर्ण मकानों में निवासरत परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना था. योजना अंतर्गत हितग्राहियों को कुल राशि एक लाख 20 हजार रुपये, 4 किश्तों में सीधे हितग्राहियों के खाते में दी जाती है. प्रथम किश्त की राशि 25 हजार रुपए स्वीकृति के बाद द्वितीय किश्त की राशि 40 हजार रुपये प्लींथ स्तर पर, तृतीय किश्त की राशि 40 हजार रुपये छत स्तर पर और चतुर्थ किश्त की राशि 15 हजार रुपये पूर्ण होने पर दिया जाता है. साथ ही योजना अंतर्गत 90 मानव दिवस का मनरेगा मजदूरी का भुगतान भी किया जाता है.