Panchayat Elections 2025 Reservation Final List: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पंचायत चुनावों को लेकर तैयारी जारी है. इसी बीच, रायपुर (Raipur) में जिला पंचायत के अध्यक्षों को लेकर आरक्षण सूची (Reservation List) पर मोहर लग चुका है. आरक्षण सूची में अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 16 सीटों को आरक्षित किया गया है और ओबीसी (OBC) के लिए एक भी सीट नहीं है.
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुई ये सीटें
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 के लिए कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरबा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है. इसमें एक भी सीट ओबीसी श्रेणी को नहीं दिया गया है. जब्कि, अन्य सीटें जनरल के लिए हैं.
ये भी पढ़ें :- Anti Naxal Operations: डीआरजी, बीएसएफ एवं बीडीएस टीम का संयुक्त एक्शन, नारायणपुर से चार IED बम बरामद
अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए आरक्षण
प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए अनुसूचित जनजाति महिलाओं के नाम पर सूरजपुर, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को आरक्षित किया गया है.
ये भी पढ़ें :- Jitu Yadav resigns: जीतू यादव ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और महापौर परिषद से दिया इस्तीफा