विज्ञापन

Anti Naxal Operations: डीआरजी, बीएसएफ एवं बीडीएस टीम का संयुक्त एक्शन, नारायणपुर से चार IED बम बरामद

Narayanpur IED Bomb Seized: नारायणपुर के थाना कोहकामेटा के ग्राम कच्चापाल-तोके मार्ग पर जंगल से चार नग आईईडी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों को नुक्सान पहुंचाने की मंसा से इन आईईडी को लगाया गया था. बता दें कि इसी बम के कारण कुछ दिनों पहले सुरक्षा बल की एक गाड़ी के परखच्चे उड़े थे. 

Anti Naxal Operations: डीआरजी, बीएसएफ एवं बीडीएस टीम का संयुक्त एक्शन, नारायणपुर से चार IED बम बरामद
सुरक्षा बल ने बरामद किए IED बम

Bastar Naxal Operations: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में सुरक्षा बल की टीम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर (Narayanpur) प्रभात कुमार द्वारा माओवादियों के कायराना हरकत से आईईडी विस्फोट (IED Blast) की घटना से हो रही नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी खोजने के लिए बीडीएस टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा गया था, जिसमें उन्हें सफलता मिली है. नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत कैम्प कच्चापाल से डीआरजी, बीएसएफ एवं बीडीएस की संयुक्त टीम ने एरिया डॉमिनेशन पर कच्चापाल-तोके मार्ग एवं आसपास क्षेत्र से चार आईईडी बरामद किए हैं. 

आईईडी को किया गया निष्क्रिय

सुरक्षा बलों ने कच्चापाल-कुतुल मुख्य मार्ग जंगल पर 5 किलो से अधिक वजन वाले 4 आईईडी को खोजकर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए उन्हें सफल निष्क्रिय किया. इस आईईडी से सुरक्षा बलों, स्थानीय आदिवासी ग्रामीणो और विकास कार्य कर्मचारियों, मवेशी, वन्य जीव जन्तु की मौत हो सकती थी या वे गंभीर रूप से घायल हो सकते थे. 

ये भी पढ़ें :- Sukma: 9 नक्सलियों ने डाले "हथियार', ₹42 लाख का था ईनाम, अब इस योजना का मिलेगा लाभ

पहले हो चुकी है घटना

बता दें कि इसी जगह पर दिनांक 10 जनवरी को सुबह एक आईईडी विस्फोट से एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हुआ था और भैंसों के साथ दो ग्रामीण बाल-बाल बचे थे. उक्त आईईडी के चपेट में आने से रास्ता इस्तेमाल करने वाले ग्रामीणों, विकास कार्य कर्मचारियों, और स्कूली बच्चों को भी नुकसान हो सकता था.

ये भी पढ़ें :- Naxal Attack: बीजापुर में फिर नक्सलियों की कायराना हरकत, आईईडी ब्लास्ट में CRPF के जवान घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close