छत्तीसगढ़ में धान की बंपर खरीद, अब तक 22 लाख मीट्रिक टन से ज़्यादा की खरीदी, अव्वल रहा महासमुंद

Paddy Purchase: छत्तीसगढ़ में अब तक हुए धान खऱीदी में महासमुंद जिले ने सर्वाधिक 15 लाख 19 हजार 650 क्विंटल धान खरीदकर टॉप किया है, गरियाबंद जिले ने 6 लाख 73 हजार 495 क्विंटल और बिलासपुर जिले ने 6 लाख 73 हजार 65 क्विंटल धान खरीदकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
UNTIL TODAY 2.2 MILLION METRIC TON ABOVE PADDY PROCUREMENT DONE IN CG

Chhattisgarh Paddy Procurement: छत्तीसगढ़ में इस बार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी बंपर होने के आसार हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब तक लगभग 22 लाख मीट्रिक टन से अधिक की खरीदी की जा चुकी है. 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी में महासमुंद जिले ने टॉप किया है, जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर गरियाबंद और बिलासपुर जिला है.

छत्तीसगढ़ में अब तक हुए धान खऱीदी में महासमुंद जिले ने सर्वाधिक 15 लाख 19 हजार 650 क्विंटल धान खरीदकर टॉप किया है, गरियाबंद जिले ने 6 लाख 73 हजार 495 क्विंटल और बिलासपुर जिले ने 6 लाख 73 हजार 65 क्विंटल धान खरीदकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं. 

ये भी पढ़ें-बंदूक छोड़ कलम के सिपाही बने 22 पूर्व माओवादी, शिक्षा और हुनर से गढ़ने लगे हैं अपनी नई जिंदगानी ​

इस वर्ष 27 लाख 30 हजार 96 किसानों ने कराया पंजीयन

गौरतलब है चालू खरीफ सीजन के लिए इस वर्ष 27 लाख 30 हजार 96 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिसमें 31 लाख 51 हजार 771 हेक्टेयर रकबा शामिल है. 22 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत मार्कफेड द्वारा 5277 करोड़ रुपए किसानों के खाते में जारी किए गए है.

अब तक करीब 4.4 लाख पंजीकृत किसानों ने बेचा धान

रिपोर्ट के मुताबिक पंजीकृत किसानों में से अब तक करीब 4.4 लाख किसानों ने धान उपार्जन केंद्रों पर धान बेचा है. महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर में सर्वाधिक धान खरीदा गया है, जबकि कांकेर में चौथे स्थान रहा, जहां 6 लाख 15 हजार 431 क्विंटल धान खरीदी हुई है. पांच लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी वाले जिले में धमतरी और मुंगेली जिले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में दशरथ मांझी प्रयास, सड़क बनाने के लिए दुर्गम पहाड़ी के चट्टानों से लोहा ले रहे ग्रामीण

Advertisement
महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर में सर्वाधिक धान खरीदी हुई है. कांकेर में चौथे स्थान रहा है. 5 लाख क्विंटल से अधिक खरीदी वाले जिले में धमतरी और मुंगेली हैं. वहीं, 4 लाख क्विंटल से अधिक खरीदी वाले जिले सूरजपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, बेमेंतरा, बालोद और कोण्डागांव शामिल हैं.  

ये भी पढ़ें-Dandvat Yatra: सनातन धर्म रक्षार्थ ढाई साल से दंडवत यात्रा में हैं दंपत्ति, 10 राज्य जा चुके, आज 11वें में करेंगे प्रवेश!

भुगतान के लिए सरकार ने दी हैं 26,200 करोड़ की गारंटी

सीएम विष्णु देव साय के निर्देशानुसार धान खरीदी के साथ-साथ किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान भी शुरू किया गया है. किसानों से खरीदे गए धान के मूल्य भुगतान के लिए सरकार ने मार्कफेड को 26,200 करोड़ रुपए की बैंक गांरटी पहले ही दे रखी है. किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की हैं व्यवस्थाएं

धान खरीदी के लिए सरकार ने सभी धान उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. धान खरीदी की व्यवस्था पर निगरानी के लिए सभी केन्द्रों में अधिकारी तैनात किए गए हैं. राज्य स्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और जिला स्तर के अधिकारी लगातार दौरा कर धान खरीदी एवं केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Jugad Bridge: जब वर्षों तक नहीं हुई सुनवाई तो सामूहिक श्रमदान से ग्रामीण यहां बना रहे 'जुगाड़ का पुल'

राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इसको लेकर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बाहर से धान की आवक की रोकथाम के लिए चेकपोस्ट पर अधिकारी तैनात किए गए हैं. जगह-जगह मॉलवाहकों की औचक जांच भी की जा रही है. 

अब तक किसानों को जारी किए गए है 8,97779 टोकन

उल्लेखनीय है किसानों को अब तक 8 लाख 97 हजार 779 टोकन जारी किए गए हैं. 8 दिसम्बर को धान खरीदी के लिए किसानों को 50 हजार 234 टोकन जारी हुए हैं. ऑनलाइन व्यवस्था से टोकन प्राप्त करने और धान बेचने में सहुलियत हुई है. सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल समर्थन मूल्य एवं कृषि उन्नति योजना के तहत 3100 रुपए क्विंटल से धान खरीद रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Dacoit Love Story: प्रेमिका की शादी से था नाराज, खाई कसम उससे ही करेगा शादी, गर्भवती थी तब किया अगवा, अब करना पड़ा सरेंडर