विज्ञापन

Dandvat Yatra: सनातन धर्म रक्षार्थ ढाई साल से दंडवत यात्रा में हैं दंपत्ति, 10 राज्य जा चुके, आज 11वें में करेंगे प्रवेश!

Sanatan Dharma Religious Yatra: दंडवत यात्रा पर निकले दंपत्ति की यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म और गौमाता की रक्षा करना है. पिछले ढाई साल से दंडवात्रा करता आ रहा है कपल साल 2023 से अब तक 10 राज्यों को क्रॉस कर चुका है. बेटे के साथ दंडवात्रा यात्रा पर निकले कपल की यात्रा 12 वर्ष तक निरंतर चलेगी

Dandvat Yatra: सनातन धर्म रक्षार्थ ढाई साल से दंडवत यात्रा में हैं दंपत्ति, 10 राज्य जा चुके, आज 11वें में करेंगे प्रवेश!
COUPLE WITH SON ON PROSTRATION JOURNEY TO PROTECT SANATAN DHARMA

Unique Religious Yatra: पिछले ढाई साल से पूरे देश की दंडवत यात्रा पर बेटे के साथ निकला एक दंपत्ति गुरुवार को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पहुंचा. सनातन धर्म की रक्षा के लिए अनोखी यात्रा पर निकला यह कपल बुधवार को शाहपुर मार्ग होते हुए महाराष्ट्र से निकलकर बुरहानपुर पहुंचा. कपल ने आज ही मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र में प्रवेश किया है.

दंडवत यात्रा पर निकले दंपत्ति की यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म और गौमाता की रक्षा करना है. पिछले ढाई साल से दंडवात्रा करता आ रहा है कपल साल 2023 से अब तक 10 राज्यों को क्रॉस कर चुका है. बेटे के साथ दंडवात्रा यात्रा पर निकले कपल की यात्रा 12 वर्ष तक निरंतर चलेगी. 

ये भी पढ़ें-Criminal Parade: 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' हिस्ट्रीशीटर गुनगुना रहा था, पुलिस मुस्कुरा रही थी...

ढाई साल में 10 राज्यों में 7500 किमी की दंडवत यात्रा कर चुका है कपल

गौरतलब है कुल 12 वर्षों में पूरे देश की दंडवात्रा यात्रा पर निकले दंपत्ति ने यात्रा की शुरूआत 1 मई, 2023 में यूपी से की थी. कपल को दंडवत यात्रा करते हुए कुल ढाई साल बीत चुका है. इस बीच दंपत्ति कुल 10 राज्यों का भ्रमण कर चुका है. दंपत्ति ने यात्रा उत्तर प्रदेश से आज से 31 महीने पहले आरंभ की थी, जो यात्रा की शुरूआत से 12 वर्ष बाद समाप्त होगी. 

यूपी के बरेली से शुरू हुई दंडवत यात्री की यात्रा नेपाल में होगी समाप्त

दंडवत यात्री नरेश गंगवाल ने बताया कि पत्नी सुमित्रा देवी और बेटे प्रल्हाद पटेल के साथ यात्रा की शुरूआत ढाई साल पहले की थी. यूपी के बरेली जिले के रहने वाले नरेश गंगवाल ने बताया कि यात्रा चार धाम, 12 ज्योतिलिंग, 18 शक्तिपीठ, अर्ध नरेश्वर, वैष्णो माता, अमरनाथ, मेरीपुर बालाजी, मथुरा, अयोध्या, गोरखनाथ मंदिर होते हुए नेपाल तक जाएगी.

ये भी पढ़ें-DEATH HORROR: सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ हॉरर मंजर!

पत्नी और बेटे के साथ दंडवत यात्रा करते हुए बुरहानपुर पहुंचे दंडवत यात्री नरेश गंगवाल

पत्नी और बेटे के साथ दंडवत यात्रा करते हुए बुरहानपुर पहुंचे दंडवत यात्री नरेश गंगवाल

दंडवत यात्री नरेश गंगवाल ने बताया कि पिछले ढाई साल की दंडवत यात्रा में उन्होंने 7500 किलोमीटर का सफर तय किया है. इस दौरान उन्होंने कुल 10 राज्यों में मत्था टेक कर भगवान के दर्शन किए है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को वो 11 वें राज्य यानी महाराष्ट्र में प्रवेश करेंगे.

ये भी पढ़ें-Jugad Bridge: जब वर्षों तक नहीं हुई सुनवाई तो सामूहिक श्रमदान से ग्रामीण यहां बना रहे 'जुगाड़ का पुल'

सनातन धर्म की रक्षा के लिए बेटे के साथ दंडवत यात्रा पर निकला है कपल 

यात्रा के उद्देश्य को लेकर दंडवत यात्री बने नरेश गंगवाल ने बताया कि वो सनातन धर्म की रक्षार्थ दंडवत यात्रा पर निकले हैं. वो चाहते हैं कि  विश्व में सनातन धर्म की जय जय कार हो, सनातन धर्म का झंडा फहराए और गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा मिल जाए. इसलिए वो पीठ के बल घिसट-घिसट कर चल रहा हूं.

'मानवता से दानवता की ओर बढ़ रहे लोगों को सद्बुद्धि की कामना कर रहा हूं'

दंडवत यात्री ने कहा कि, धामों पर जाने वाले लोग औलाद, धन जायजाद, पद मांगते है, लेकिन उन्हें इसकी कोई अभिलाषा नहीं है. उन्होंने कहा कि वो हर दर पर जाकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए मत्था टेक रहा हूं और जो लोग मानवता से दानवता की और बढ़ रहे है उन्हें सद्बुद्धि देने की कामना कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें-World Disability Day: दिव्यांग को हेड कांस्टेबल ने जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होते ही हुआ संस्पेंड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close