विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में MSP पर धान खरीदी जारी, केंद्रों पर खुशहाल दिख रहे किसान; इस जिले में सबसे हुई सबसे ज्यादा खरीदी

Paddy procurement in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है, और राज्य के सभी 33 जिलों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है. अभी तक चार दिन ही हुए हैं, लेकिन राज्य के उपार्जन केंद्रों में धान की आवक तेजी से हो रही है.

छत्तीसगढ़ में MSP पर धान खरीदी जारी, केंद्रों पर खुशहाल दिख रहे किसान; इस जिले में सबसे हुई सबसे ज्यादा खरीदी

Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किसानों से समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी (Dhan Kharidi) का सिलसिला बिना किसी व्यवधान के जारी है. धान खरीदी शुरू हुए अभी चार दिन ही हुए हैं, इसके बावजूद भी राज्य के उपार्जन केंद्रों में धान की आवक तेजी से होने लगी है. राज्य में औसतन प्रतिदिन दो से ढाई लाख क्विंटल धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर होने लगा है. सहकारी समिति के कर्मचारियों के हड़ताल के बावजूद भी पूरे राज्य में धान खरीदी अप्रभावित है.

सभी समितियों एवं उपार्जन केंद्रों (Procurement Centers) में धान लेकर आने वाले किसानों से बिना किसी रूकावट के धान खरीदी की जा रही है. राज्य में 17 नवंबर को किसानों से 2,43,831 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई, जिसमें 1,05,342 क्विंटल मोटा, 71,603 क्विंटल पतला और 66,886 क्विंटल सरना धान शामिल है.

उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए सभी सुविधाएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप राज्य के सभी 2739 धान उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए पारदर्शी टोकन प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, नमी मापक यंत्र, बारदाना एवं अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की गई है, ताकि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो. धान उपार्जन के समानांतर किसानों को भुगतान की व्यवस्था भी छत्तीसगढ़ सरकार ने सुनिश्चित की है. इस साल धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ (Chhattisgarh State Marketing Federation) को 26,200 करोड़ रुपये की बैंक गांरटी दी है, ताकि किसानों को समर्थन मूल्य के भुगतान में किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाएं.

किस जिले ने कितना किया धान का उपार्जन

खाद्य विभाग के अनुसार, राज्य के सभी 33 जिलों में धान खरीदी की शुरूआत हो चुकी है. रिपोर्ट के आधार पर 17 नवंबर को 725 उपार्जन केंद्रों में किसानों ने अपना धान बेचा है. बेमेतरा जिले में सर्वाधिक 39,015 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया, जबकि राजनांदगांव जिले ने 35,162 क्विंटल और रायपुर जिले ने 28,272 क्विंटल धान का उपार्जन किया.

खाद्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 17 नवंबर को बस्तर जिलें में 95.2 क्विंटल बीजापुर में 137.2 क्विंटल, दंतेवाड़ा में 1.6 क्विंटल, कांकेर में 80, कोण्डागांव में 1147.6, नारायणपुर में 7.2, सुकमा में 24.4, बिलासपुर में 1573.6, गौरेला-पेड्रा-मरवाही में 2550, जांजगीर चांपा में 67.6, कोरबा में 97.2, मुंगेली में 2224, रायगढ़ में 1413.2, सक्ती में 48, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 917.6, बालोद में 19656, बेमेतरा में 39015.2, दुर्ग में 27699.2, कवर्धा में 3682.4, राजनांदगांव में 35162.4, खैरागढ़-छूईखदान-गंडई में 14322.8, मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी में 834.8, बलौदाबाजार में 19419.6, धमतरी में 25227.2,गरियाबंद में 9106.4, महासमुंद में 1073.6, रायपुर में 28272.4, बलरामपुर में 612.4, जशपुर में 224, कोरिया में 1193.6, सरगुजा में 276.8, सूजरपुर में 1456.4, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 212 क्विंटल धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया गया.

जिलों से मिली रही सूचना के अनुसार उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की चॉक-चौबंद व्यवस्था को लेकर किसान प्रसन्न है. उन्हें उपार्जन केन्द्र में धान बेचने के लिए न तो इंतजार करना पड़ रहा है, न ही धान तौलाई में किसी भी तरह की दिक्कत हो रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close