NIA in Raipur: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आतंकी फंडिंग मामले में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन से जुड़े एक फ्रंटल संगठन के शीर्ष नेता को गिरफ्तार किया है. मूलवासी बचाओ मंच (MBM) के नेता रघु मिडियामी को गुरुवार को मामले में हिरासत में लिया गया. बता दें कि एमबीएम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रतिबंध लगा रखा है. कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा हो रही है.
गिरफ्तार किया गया मूलवासी बचाओ मंच का नेता
पहले भी मामले में हो चुकी है गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ पुलिस ने इससे पहले नवंबर 2023 में भी इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की थी, जिसे फरवरी 2024 में एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 6-6 लाख रुपये नकद बरामद किए थे, जिनकी पहचान एमबीएम के सदस्य/ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर) के रूप में की गई थी.
ये भी पढ़ें :- देश में पहली बार पालतू बिल्लियों में ‘बर्ड फ्लू', 18 की मौत, MP के इस शहर में 30 दिन तक नहीं बिकेगा नॉनवेज
जांच में सामने आया रघु का नाम
बाद में जांच में पता चला कि रघु मिडियामी एमबीएम का नेता है. यह संगठन सीपीआई (माओवादी) के लिए धन इकट्ठा करने, भंडारण करने और वितरित करने में लगा हुआ है, ताकि उनके भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके. एनआईए की जांच के अनुसार, रघु मिडियामी सीपीआई (माओवादी) के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के लिए स्थानीय स्तर पर धन के वितरण के लिए नोडल व्यक्ति था.
ये भी पढ़ें :- Vidisha News: '...इसलिए आज कर रहे जमीन पर मेहनत', विदिशा में जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना