Chhattisgarh : कांकेर में खुला नया पुस्तकालय, छात्र फ्री में पढ़ सकेंगे दुनिया भर की किताबें

Kanker : इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 1500 से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. छात्रों का कहना है कि अब उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पैसे भी बचेंगे और समय भी. जिला पंचायत CEO हरेश मंडावी ने कहा कि यह लाइब्रेरी छात्रों के लिए बहुत मददगार होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chhattisgarh : कांकेर में खुला नया पुस्तकालय, छात्र फ्री में पढ़ सकेंगे दुनिया भर की किताबें

Chhattisgarh News in Hindi : कांकेर जिले के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब पढ़ाई के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिले के पुराना कचहरी परिसर में एक निशुल्क सेंट्रल लाइब्रेरी खोली गई है. यह लाइब्रेरी खासतौर पर उन छात्रों के लिए है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. कांकेर के युवा काफी समय से एक लाइब्रेरी की मांग कर रहे थे. यहां के छात्रों को पढ़ाई के लिए रायपुर, भिलाई या बिलासपुर जाना पड़ता था. लेकिन कई छात्रों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती थी. ऐसे में वे बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते थे. जिले में किताबों और गाइडेंस की भी कमी थी. प्रशासन ने युवाओं की परेशानी को समझा. इसी वजह से सेंट्रल लाइब्रेरी शुरू की गई. यह लाइब्रेरी बिल्कुल मुफ्त है. यहां सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक पढ़ाई की जा सकती है. एक बार में 62 छात्र यहां बैठ सकते हैं.

लाइब्रेरी में क्या-क्या है?

लाइब्रेरी में अलग-अलग बैच चलते हैं. छात्रों के लिए रिजर्व सीट की सुविधा है. किताबें पढ़ने के लिए एक शांत और साफ जगह बनाई गई है. कंप्यूटर और क्लासरूम की भी व्यवस्था है. अब तक 800 से ज्यादा महत्वपूर्ण किताबें रखी गई हैं. करियर गाइडेंस और सेमिनार भी होते हैं. कांकेर के युवा अब प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर जिले का नाम रोशन कर सकेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• अचानक क्लास में घुसा शराबी, फिर करने लगा गलत हरकतें, MP में ताक पर स्कूलों की सुरक्षा !

• हे भगवान ! ये MP के सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं, देखिए- कैसे शराब पीकर स्कूल में गिरा पड़ा 

Advertisement

• MP: शराब और चखना लेकर स्कूल पहुंचता है शिक्षक, अब कर दिया ये कांड, होगा बड़ा एक्शन

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 1500 से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. छात्रों का कहना है कि अब उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पैसे भी बचेंगे और समय भी. जिला पंचायत CEO हरेश मंडावी ने कहा कि यह लाइब्रेरी छात्रों के लिए बहुत मददगार होगी. अब वे अच्छे गाइडेंस के साथ पढ़ाई कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि ऐसी लाइब्रेरी जिले के हर ब्लॉक में भी शुरू करने की योजना है. इस पहल से दूर-दराज के छात्र भी फायदा उठा सकेंगे. जो आर्थिक समस्या के कारण पीछे रह जाते थे, उनके लिए यह लाइब्रेरी किसी तोहफे से कम नहीं है.

Advertisement
Topics mentioned in this article